क्या पीएम मोदी की अपील पर एक साथ वीडियो में नजर आने जा रहें हैं सलमान, शाहरुख और आमिर खान?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जल संरक्षण अभियान को ज्यादा से ज्यादा लोगों के बीच पहुंचाने के लिए अब सलमान, आमिर और शाहरुख खान को अप्रोच किया गया है. अगर सब कुछ सही रहा तो तीनों को एक साथ एक वीडियो में देखा जा सकेगा.

क्या पीएम मोदी की अपील पर एक साथ वीडियो में नजर आने जा रहें हैं सलमान, शाहरुख और आमिर खान?
(Image Credit: PTI/ Yogen Shah)

आमिर (Aamir Khan),सलमान (Salman Khan) और शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) बॉलीवुड (Bollywood) के तीन ऐसे बड़े खान जो आज तक किसी भी फिल्म में एक साथ नहीं आ सके हैं. किसी भी फिल्म मेकर्स (Film Makers) के लिए ये एक सपने से कम नहीं होगा की उसकी फिल्म में ये तीनों खान साथ नजर आए. अब ये तीनों खान किसी फिल्म में साथ नजर आते है या नहीं ये अभी नहीं कहा जा सकता. लेकिन बुलावा अगर देश प्रधानमंत्री (Prime Minister) का हो तो ये ऐसा हो सकता है. दरअसल बाकी बॉलीवुड (Bollywood) सितारों की तरह सलमान, आमिर और शाहरुख खान भी सोशल कॉज (Social Cause) में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं. ऐसे में खबर है कि पीएम मोदी (PM Narendra Modi) ने तीनो खानों को सोशल कॉज को सपोर्ट करने को कहा है.

स्पॉटबॉय की खबर के मुताबिक पीएम ऑफिस से आमिर,सलमान और शाहरुख एक साथ एक वीडियो के लिए अप्रोच किया गया है. जिसमें इन तीनो को प्रधानमंत्री के जल शक्ति अभियान को प्रमोट करना है. हालांकि अभी तक सभी ने इस वीडियो के लिए हामी नहीं भरी हैं.

दरअसल अमिताभ बच्चन और आमिर खान पहले से ही इस कैंपेन का हिस्सा है. जहां ये जल संरक्षण को बढ़ावा देने की अपील करते हैं. लेकिन क्रिएटिव टीम अब इन तीनों खान के साथ इस कॉज को प्रमोट करने का प्लान बना रही हैं. जिससे इस अहम मुद्दे पर ज्यादा से ज्यादा लोगों का ध्यान खिंचा जा सके. अब ये इस अभियान के लिए अनुमति देते हैं या नहीं ये आने वाले समय में पात चलेगा.

Share Now

संबंधित खबरें

Kaun Banega Crorepati: 'ऑपरेशन सिंदूर' की अनसुनी कहानी, KBC 17 के मंच पर देश की बहादुर बेटियों की ज़ुबानी

कपिल शर्मा के लिए मुसीबत बनी सलमान खान से दोस्ती? लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने दी साथ छोड़ने की धमकी

Kaun Banega Crorepati: 'कौन बनेगा करोड़पति' का 17वां सीजन लेकर आ रहे अमिताभ बच्चन, बोले- 'घबराहट हो रही'

Shah Rukh Khan Won National Award: कमल हासन ने शाहरुख खान को नेशनल अवॉर्ड मिलने पर दी बधाई, बोले- लंबे समय से इसका इंतजार था

\