Who is Minahil Malik? मीनाहिल मलिक कौन हैं? पाकिस्तान की टिकटॉक स्टार वायरल वीडियो कांड के बाद चर्चा में!
Minahil Malik (Photo Credits: Instagram)

Who is Minahil Malik? पाकिस्तान की टिकटॉक स्टार मीनाहिल मलिक अचानक सुर्खियों में तब आ गईं जब उनका एक आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इस घटना के बाद इंटरनेट पर उन्हें लेकर जबरदस्त चर्चा और विवाद छिड़ गया है. लेकिन सवाल यह है, आखिर मीनाहिल मलिक हैं कौन? मीनाहिल मलिक एक डिजिटल कंटेंट क्रिएटर और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं, जिन्होंने टिकटॉक और इंस्टाग्राम के जरिए बड़ी फैन फॉलोइंग बनाई है. हाल ही में वायरल हुए वीडियो में उन्हें एक निजी पल में उनके बॉयफ्रेंड के साथ दिखाया गया, जिसे कई यूज़र्स ने इंटीमेट वीडियो करार दिया.

इस वीडियो के सामने आने के बाद मीनाहिल ने इसे फर्जी (Fake) बताते हुए FIA (Federal Investigation Agency) में शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने दावा किया कि यह वीडियो किसी ने एडिट कर वायरल किया है ताकि उनकी छवि को नुकसान पहुंचे. हालांकि, मीनाहिल के इस स्पष्टीकरण के बावजूद, सोशल मीडिया पर उन्हें जबरदस्त ट्रोलिंग और आलोचना का सामना करना पड़ रहा है. कई लोगों ने इस वीडियो को सस्ता पब्लिसिटी स्टंट बताया है. इतना ही नहीं, कुछ पाकिस्तानी अभिनेत्रियों ने भी उन्हें निशाने पर लेते हुए कहा कि शायद उन्होंने खुद ही ये वीडियो वायरल कराया हो.

मीनाहिल मलिक की इंस्टा पोस्ट:

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Minahil malik (@minahilmalik727)

मिषी खान (Mishi Khan) नाम की एक वरिष्ठ अभिनेत्री ने बिना नाम लिए एक वीडियो में मीनाहिल पर तीखा तंज कसते हुए कहा, "ये इन्फ्लुएंसर्स फेम के लिए जिस स्तर तक गिर रहे हैं वो शर्मनाक है. ऐसे लोगों को सोशल मीडिया से बैन कर देना चाहिए." उन्होंने आगे कहा कि ये ट्रेंड बिल्कुल वैसा ही है जैसा फिल्म 'Heroine' में दिखाया गया था, जहां एक अभिनेत्री खुद का एमएमएस लीक कर देती है फेम पाने के लिए.

मिषी खान की पोस्ट:

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Mishi Khan MK (@mishikhanofficial2)

फिलहाल मीनाहिल मलिक इस विवाद से घिरी हुई हैं और अब सभी की निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि क्या FIA की जांच से सच्चाई सामने आ पाएगी या यह मामला भी कुछ दिनों में भुला दिया जाएगा.