गुरुवार को भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने दिल्ली के एम्स अस्पताल में अपनी आखिरी सांस ली. उनके निधन की खबर को सुनकर पूरा देश सदमे में हैं. एक समय था जब अटल बिहारी वाजपेयी द्वारा लिखी गई कविता के वीडियो में शाहरुख खान को देखा गया था. यहां पर हम 'खोया क्या पाया जग में' नामक कविता की बात कर रहे हैं. जगजीत सिंग ने इस कविता को गाया था. शाहरुख खान के अलावा इस वीडियो में अटल जी खुद भी नजर आ रहे हैं. वीडियो में अटल जी को एक कागज पर कुछ लिखते हुए देखा जा सकता है.
इस वीडियो का निर्देशन यश चोपड़ा ने किया था और इसकी शुरुआती लाइन्स जावेद अख्तर द्वारा लिखी गई थी. वीडियो में आप अमिताभ बच्चन की आवाज भी सुन सकते हैं. अमिताभ बच्चन कहते हैं कि, "जिंदगी के शोर, राजनीति की आपा-धापी, रिश्ते-नाते की गलियों और क्या खोया क्या पाया के बाजारों से आगे.. सोच के रास्ते पर कहीं एक ऐसा नुक्कड़ आता है,जहां पहुंच कर इंसान एकाकी हो जाता है..तब जग उठता है कवि."
अटल बिहारी वाजपेयी ने एक बार कहा था कि, " एक दिन आप एक्स पीएम तो बन सकते हों, पर कभी आप एक पूर्व कवि नहीं बनोगे." उनकी कविताएं हमारे दिलों में हमेशा जिंदा रहेगी.