Video: मुंबई में अरब सागर के पास है जॉन अब्राहम का ये खूबसूरत पेंट हाउस, जन्नत जैसा है अंदर का नजारा
जॉन अब्राहम के 500 हजार स्क्वायर फीट वाले इस घर में 2 फ्लोर है. घर के हॉल, बेडरूम, किचन, ड्रॉइंग रूम और डाइनिंग रूम तक में हर एक चीज जॉन के पसंद की है. जॉन ने घर के अंदर के इंटीरियर को बेहद ही सिंपल और कैची रखा है.
मुंबई (Mumbai) शहर में हर कोई अपना एक शानदार और आलिशान घर चाहता है. बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम (John Abraham) ने भी ऐसा सपना देखा था. जिसे उन्होंने पूरा भी कर लिया है. मुंबई के बांद्रा इलाके में समुद्र के पास जॉन अब्राहम (John Abraham) का भी एक बेहद ही खूबसूरत घर है. जिसका नाम है विला इन द स्काई (Villa In The Sky). 500 हजार स्क्वायर फीट (Square Feet) में फैला ये लैविश डुप्लेक्स बेहद ही खूबसूरत हैं. जिसे देखने के बाद कोई भी इसका दीवाना बन जाए.
जॉन अब्राहम के इस घर की बात करें तो 500 हजार स्क्वायर फीट वाले इस घर में 2 फ्लोर है. घर के हॉल, बेडरूम, किचन, ड्रॉइंग रूम और डाइनिंग रूम तक में हर एक चीज जॉन के पसंद की है. जॉन ने घर के अंदर के इंटीरियर को बेहद ही सिंपल और कैची रखा है. जिस पर किसी का भी दिल आ जाए. जॉन अब्राहम के इस लैविश डुप्लेक्स से समुद्र का खूबसूरत नजारा भी देखने लायक है. इस घर के डिजाइन करने में 14 महीने का लंबा समय लगा हैं. एशियन पेंट की तरफ से जारी किए गए इस वीडियो में जॉन अब्राहम खुद ही अपने घर की सैर कराते दिखाई दिए. उन्होंने अपने इस घर की हर एक खूबी के बारे में बताया.
तो वहीं बात अगर वर्कफ्रंट की करें तो जॉन अब्राहम अब एक बार फिर डायरेक्टर संजय गुप्ता के साथ काम करने जा रहे हैं. शूटआउट एट वडाला के बाद वो संजय गुप्ता की नई फिल्म मुंबई सागा में नजर आएंगे. इस फिल्म में जॉन के अलावा इमरान हाशमी भी मुख्य भूमिका में दिखाई देंगे.