रेड स्विम शूट पहन पूल में उतरी मोनालिसा तो सोशल मीडिया पर मचा बवाल, देखें तस्वीर
मोनालिसा (Image Credit: Instagram)

Monalisa  Hot Video: भोजपुरी फिल्मों से अपनी पहचान बना फैंस के दिलों पर राज कर रही एक्ट्रेस मोनालिसा हर रोज अपना नया अंदाज दिखाती रहती हैं. कभी वेस्टर्न ड्रेस पहनकर तो कभी इंडियन कभी स्विमिंग पूल में तो कभी बाथटब से. मोनालिसा की तस्वीरें और वीडियो उनके फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं होते. इसलिए मोनालिसा भी कोशिश करती है कि हर नए दिन के साथ वो अपने फैंस को अपना नया अंदाज दिखा सके. ऐसे में अब मोनालिसा (Monalisa) उर्फ अंतरा बिस्वास (Antara Biswas) सोशल मीडिया पर अपने हॉट (Hot) और सेक्सी (Sexy) अंदाज वाली एक फोटो शेयर की है.

इस तस्वीर में मोनालिसा स्विमिंग पूल में खड़े होकर सिर पर चमकते सूरज को रौशनी की एन्जॉय करती दिखाई दे रही हैं. उनकी रेड कलर की ड्रेस उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा रही है. इस तस्वीर को शेयर करते हुए मोनालिसा ने लिखा- Sun kissed. आप भी देखिए मोनालिसा की ये तस्वीर. यह भी पढ़े: Monalisa Hot Video: भोजपुरी स्टार मोनालिसा और पवन सिंह के इस हॉट सॉन्ग ने छुड़ाए दर्शकों के पसीने

 

View this post on Instagram

 

Sunkissed...

A post shared by MONALISA (@aslimonalisa) on

वैसे मोनालिसा भोजपुरी फिल्मों में कम नजर आ रही हैं लेकिन उनके टीवी शो डायन में इस एक्ट्रेस का जलवा बखूबी दिखाई दे रहा है. शो में खूबसूरत डायन बनकर मोनालिसा ने पहले ही फैंस को अपना बना लिया है. तो वहीं ये एक्ट्रेस में शो के सेट तस्वीरें और वीडियोज शेयर कर लोगों को इसकी अपडेट देती रहती हैं.