War Box Office Collections: 150 करोड़ के क्लब में शामिल होने से महज इतनी दूर है ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की ये फिल्म

ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की फिल्म का कलेक्शन शनिवार को एक बार फिर बढ़ गया. फिल्म अब जल्द ही 150 करोड़ क्लब में शामिल हो जाएगी.

वॉर पोस्टर (Photo Credits: Instagram)

ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) की फिल्म वॉर (War) की रफ्तार बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. महज 3 दिन में ये फिल्म 100 करोड़ क्लब (100 Crore Club) में शामिल हो चुकी है. शनिवार को इस फिल्म ने एक बार फिर बॉक्स ऑफिस पर रफ्तार पकड़ी. जिसके बाद फिल्म अब 150 करोड़ क्लब में शामिल होने के काफी करीब आ चुकी हैं. दरअसल शनिवार को फिल्म ने 27 करोड़ से उपर की कमाई की. जिसके बाद फिल्म की कुल कमाई 128 करोड़ के पार जा चुकी हैं.

ट्रेड पंडित तरण आदर्श ने फिल्म की इस कमाई को सभी के सामने लाया है. तरण आदर्श के मुताबिक 2 अक्टूबर यानी गांधी जयंती (Gandhi Jayanti) के दिन सिनेमाघरों पर रिलीज हुई इस फिल्म ने 52 करोड़ से ओपनिंग ली. जिसके बाद इस फिल्म ने 3 और 4 तारीख को 23 और 21 करोड़ रुपए कमाए. तो वहीं शनिवार को वॉर ने 27.60 करोड़ की कमाई. ऐसे में फिल्म की कुल कमाई 128.85 करोड़ की हो चुकी है.

वैसे आपको बता दे कि 'वॉर' फिल्म को बनाने में काफी खर्च आया है. फिल्म को ब्लॉकबस्टर लाभ मिलने में थोड़ा वक्त लगेगा, हालांकि फिल्म की शुरुआत उनके उम्मीदों के अनुरूप रही. फेस्टिव हॉलिडे वीकेंड में करीब 4,000 पर्दो पर सोलो रिलीज के रूप में शुरुआत करते हुए इस फिल्म ने बॉलीवुड की किसी भी अन्य फिल्म के लिए पहले दिन की कमाई से सबसे ज्यादा कलेक्शन किया है, जो 53.35 करोड़ रुपये था. 'वॉर' को आदित्य चोपड़ा ने अपने प्रोडक्शन हाउस यशराज फिल्म्स के बैनर तले प्रोड्यूस किया है.

Share Now

\