War Box Office Collection: ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की फिल्म ने कर दिया कमाल, 7 दिन में कमाए 200 करोड़
बॉक्स ऑफिस पर सबसे बड़ी ओपनर फिल्म बनने के बाद फिल्म वॉर ने 200 करोड़ क्लब में भी एंट्री कर ली है. 2 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म वॉर ने 7 दिन में इस मुकाम को छुआ है.
ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) की फिल्म वॉर (War) का बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर दबदबा कम होने का नाम नहीं ले रहा है. बॉक्स ऑफिस पर सबसे बड़ी ओपनर फिल्म बनने के बाद अब इसने 200 करोड़ क्लब (200 Crore Club) में भी एंट्री कर ली है. 2 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म वॉर ने 7 दिन में इस मुकाम को छू लिया है. दरअसल सोमवार के कलेक्शन के बाद ही फिल्म की कमाई 187 करोड़ हो चुकी थी. जिसके बाद माना जा रहा था कि ये आसानी से 200 करोड़ क्लब में शामिल हो जाएगी. ऐसे में मंगलवार को फिल्म ने 30 करोड़ कमाए. जिसके बाद फिल्म का कुल कलेक्शन 217.75 करोड़ हो चुका है.
ट्रेड पंडित तरण आदर्श ने अपने ट्विटर अकाउंट पर फिल्म की इस कमाई को सामने लाया है. इसके साथ ही बताया कि वॉर को मिली ये कामयाबी कितनी बड़ी हैं. दरअसल वॉर इस साल की सबसे तेज 200 करोड़ में शामिल होने वाली फिल्म बन गई है.
इतना ही ये टाइगर श्रॉफ के करियर की भी सबसे कामयाब फिल्म बन चुकी है. टाइगर की फिल्म बागी 2 ने 164 करोड़ के करीब की कमाई की थी.
वैसे 'वॉर' फिल्म को बनाने में काफी खर्च आया है. फिल्म को ब्लॉकबस्टर लाभ मिलने में थोड़ा वक्त लगेगा, हालांकि फिल्म की शुरुआत उनके उम्मीदों के अनुरूप रही. फेस्टिव हॉलिडे वीकेंड में करीब 4,000 पर्दो पर सोलो रिलीज के रूप में शुरुआत करते हुए इस फिल्म ने बॉलीवुड की किसी भी अन्य फिल्म के लिए पहले दिन की कमाई से सबसे ज्यादा कलेक्शन किया है, जो 53.35 करोड़ रुपये था. 'वॉर' को आदित्य चोपड़ा ने अपने प्रोडक्शन हाउस यशराज फिल्म्स के बैनर तले प्रोड्यूस किया है.