Troll: विराट कोहली के बचपन की तस्वीर देखकर बोले फैंस, कहा- तेरे नाम के सलमान खान लग रहे हो
विराट कोहली ने आज सोशल मीडिया पर अपनी एक पुरानी फोटो शेयर की है. फोटो में विराट काफी यंग लग रहे हैं जिसे देखने के बाद अब लोग उनकी खिल्ली भी उड़ा रहे हैं. एक यूजर ने ये तक लिख दिया कि इस फोटो में विराट का हेयर स्टाइल 'तेरे नाम' फिल्म के सलमान खान जैसा है.
इंडियन टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने आज सोशल मीडिया पर अपनी एक फोटो शेयर की है जो अब तेजी से वायरल (viral) हो रही है. इस फोटो में विराट काफी यंग दिखाई दे रही है. अपनी पुराने दिनों को याद करते हुए विराट ने इस फोटो को शेयर किया है. विराट ने इस फोटो के साथ ही अपनी प्रेजेंट लाइफ की एक पिक्चर भी शेयर की.
फोटो को शेयर करके विराट ने लिखा, "अपने युवा रूप को जाते हुए देख रहा था." विराट की सोशल मीडिया पर काफी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है. इसी के चलते विराट की इस फोटो पर कई सारे लोगों ने कमेंट करके अपनी प्रतिक्रया दी.
लोग इस फोटो को देखने के बाद विराट को जमकर ट्रोल (troll) भी करने लगे. एक यूजर ने विराट एक हेयरस्टाइल की तुलना सलमान खान (Salman Khan) से करते हुए लिखा कि वो फिल्म 'तेरे नाम' के सलमान खान जैसे लग रहे हैं. इसी के साथ कई लोगों ने कहा कि ये सब पैसे का खेल है.
आप बदसूरत न नहीं बल्कि गरीब थे. इतना ही नहीं एक यूजर ने लिख दिया कि लगता है विराट और अनुष्का के बीच ओल्ड फोटो शेयर करके की प्रतियोगिता चल रही है.
दरअसल, कुछ ही दिनों पहले अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) ने भी सोशल मीडिया पर अपने बचपन की फोटोज शेयर की थी. आज विराट ने भी कुछ ऐसा ही किया और इस वजह से भी लोग अब उन्हें ट्रोल कर रहे हैं.