विजू खोटे के निधन पर ऋषि कपूर हुए गमगीन, श्रद्धांजलि देकर उनकी इस बड़ी खूबी से कराया रूबरू
हास्य भूमिकाओं के लिए प्रसिद्ध विजू 'शोले' फिल्म की लोकप्रिय पंक्तियां 'कितने आदमी थे?', 'दो सरकार' के लिए प्रसिद्ध थे. इस फिल्म में उन्होंने डाकू गब्बर सिंह के खास सहयोगी कालिया का किरदार निभाया था.
मराठी और हिंदी सिनेमा में 300 से अधिक फिल्में करने वाले मशहूर अभिनेता विजू खोटे (Viju Khote) का 30 सितंबर को उनके घर पर निधन हो गया. वो पिछले कई दिनों से बीमार चल रहें थे. 78 साल के विजू खोटे के निधन के बाद बॉलीवुड (Bollywood) के तमाम सेलेब्स (Celebs) अब उनकी मौत पर दुख जाहिर कर रहे हैं. ऐसे में अब अभिनेता ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) ने भी उन्हें भारी मन के साथ श्रद्धांजलि दी हैं. इसके साथ ही ऋषि कपूर ने विजू खोटे के साथ बिताए पलों को याद करते हुए उनकी कुछ खूबियों के बारे में भी बताया है. जिसे शायद ही लोग जानते होंगे.
ऋषि कपूर ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर विजू खोटे को याद करते हुए लिखा कि ‘RIP, विजू खोटे मेरे सालों पुराने दोस्त. जब मैं यंग था तब हम बहन शोभा खोटे जी के साथ बाइक पर घूमा करते थे. वो बेहद ही पैशनेट और अमेरिकन फिल्मों के बड़े जानकार थे. हम आपको बेहद ही मिस करेंगे. विजू आप कहां हैं? यह भी पढ़े: फिल्म शोले में कालिया का किरदार निभाने वाले मशहूर एक्टर विजू खोटे का हुआ निधन
ऋषि कपूर के अलावा ईशा गुप्ता, टिस्का चोपड़ा और अशोक पंडित जैसे कई सेलेब्स ने भी विजू खोटे को याद किया.
ईशा गुप्ता
टिस्का चोपड़ा
हास्य भूमिकाओं के लिए प्रसिद्ध विजू 'शोले' फिल्म की लोकप्रिय पंक्तियां 'कितने आदमी थे?', 'दो सरकार' के लिए प्रसिद्ध थे. इस फिल्म में उन्होंने डाकू गब्बर सिंह के खास सहयोगी कालिया का किरदार निभाया था. इसके अलावा उन्होंने 'फिर हेरा फेरी', 'अंदाज अपना अपना' जैसी फिल्में भी की. उन्होंने कई टेलीविजन सीरियल और टीवी विज्ञापनों में भी काम किया है.