दिग्गज मुक्केबाज कौर सिंह (Kaur Singh) को खराब स्वास्थ्य के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्हें खेल जगत में शानदार प्रदर्शन के चलते 1982 में अर्जुन पुरस्कार एवं 1983 में पद्म श्री से सम्मानित किया जा चुका है. उनके जीवन पर पंजाबी में बायोपिक भी बनी है, जिसे नाम दिया गया है, पद्म श्री कौर सिंह (Padma Shri Kaur Singh). हाल ही में इस फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान हुआ था. पर अब खबर आ रही है कि कौर सिंह अस्पताल में भर्ती हैं, जिनके जीवन पर यह फिल्म बेस्ड है.
फिल्म में कौर सिंह की भूमिका निभाने वाले एक्टर करम बाठ ने बताया है कि कौर सिंह को खराब स्वास्थ्य के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्होंने बताया कि सिंह साब के हाथ और पैरों ने ठीक से काम करना बंद कर दिया था, जिसके चलते उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हम सभी उनके अच्छे स्वस्थ्य की प्रार्थना कर रहे हैं, हम चाहते हैं कि वह सिनेमाघर में यह फिल्म देखें. उन्होंने सिनेमाघर में कभी कोई फिल्म नहीं देखी है, यह उनकी पहली फिल्म होगी.
विक्रम प्रधान द्वारा डायरेक्टेड पद्म श्री कौर सिंह में करम बाठ के अपोजिट प्रभ ग्रेवाल नजर आएंगी. वे फिल्म में कौर सिंह की प्रेमिका का किरदार निभा रही हैं. इसके साथ ही फिल्म में राज काकरा, मलकीत रौनी, सुखी चहल, बनिंदर बनी, गुरप्रीत भंगू, सीमा कौशल भी प्रमुख भूमिकाओं में नजर आने वाली हैं. यह फिल्म 22 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है.