बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता कादर खान की तबीयत बिगड़ी, परिवार ने अस्पताल में कराया भर्ती

हिंदी फिल्मों के जानेमाने अभिनेता कादर खान इन दिनों अपनी बिगड़ती हुई तबीयत के चलते अस्पताल में भर्ती हैं

कादर खान (Photo Credits: Facebook)

बॉलीवुड के जानेमाने कलाकार कादर खान की सेहत नाजूक बनी हुई है. बताया जा रहा है कि वो प्रोग्रेसिव सुपरान्यूक्लियर पाल्सी (Progressive Supranuclear Palsy) से पीड़ित हैं और उन्हें बाई पेप वेंटीलेटर पर रखा गया है. मीडिया में आई जानकारी के अनुसार, उन्हें विदेश के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बीते काफी समय वो अपने बेटे और बहु शाहिस्ता के साथ रह रहे हैं.

स्पॉटबॉय की खबर के अनुसार, डॉक्टरों की एक टीम उन्हें अटेंड कर रही है. उन्हें सांस लेने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है जिसके चलते उन्हें बाई पेप वेंटीलेटर पर रखा गया है. बताया गया कि उनकी सेहत को मद्देनजर रखते हुए, नॉर्मल वेंटीलेटर उनके लिए ठीक नहीं और इसलिए उन्हें बाई पेप वेंटीलेटर (Bipap Ventilator) पर रखा गया. वो बहुत कम ही होश में रहते हैं और अपनों से बहुत ही कम बात कर रहे हैं. उन्हें निमोनिया (Pneumonia) होने के भी आसार दिख रहे हैं.

इस समय उनका बेटा सरफराज और उनकी बहु उनका ख्याल रख रही हैं. वो दोनों बारी-बारी से अस्पताल में उनके साथ रह रहे हैं. ये भी बताया गया कि कादर साहब की देखभाल में परिवार ने किसी भी तरह की कमी होने नहीं दी है और उनका पूरा ख्याल रखा जा रहा है. लेकिन अभी के लिए उनकी सेहत बेहद नाजुक बनी हुई है.

प्रोग्रेसिव सुपरान्यूक्लियर पाल्सी एक ऐसी बीमारी है जिसमें दिमाग के कुछ हिस्से काम करना बंद कर देते हैं. इसके चलते शारीरिक मूवमेंट पर भी असर पड़ता है. बताया जा रहा है कि ऐसी शारीरिक स्थिति बहुत ही कम लोगों को में देखने को मिलती है.

Share Now

\