WWE स्टार शार्लेट फ्लेयर संग वरुण धवन की मस्ती का वीडियो आया सामने, महिला रेसलर को दे रहे हैं ये ज्ञान
वरुण धवन और शार्लेट फ्लेयर (Image Credit: Twitter)

बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन (Varun Dhawan) WWE के कितने बड़े फैन ये किसी से छिपा नहीं है. वरुण धवन को कई मौकों पर WWE के लिए अपनी दीवानगी दिखाते हुए देखा जा चुका है. खासकर WWE स्टार रहे द रॉक उर्फ़ ड्वेन जॉनसन की नक़ल करते हुए वरुण तो बेहद ही आसनी से देखे जा चुके हैं. ऐसे में वरुण धवन का एक वीडियो अब WWE स्टार शार्लेट फ्लेयर (WWE Women's Champion Charlotte Flair)  के साथ वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वरुण WWE की इस चैम्पियन को डांस करना सीखा रहे हैं. इस वीडियो को खुद शार्लेट फ्लेयर (Charlotte Flair) ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है.

शार्लेट फ्लेयर ने वरुण धवन के साथ अपने डांस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा कि ‘साल्सा डांस तो नहीं लेकिन मैं बॉलीवुड डांस मूव्स जरूर सीख रही हूं. मुझे बॉलीवुड के लिए रेडी करने के लिए शुक्रिया वरुण धवन.’ महज 11 सेकंड के इस वीडियो में वरुण जहां बिंदास होकर रेसलर को डांस सीखा रहे हैं वहीं शार्लेट शरमाती दिखाई दी.

हालंकि शार्लेट के ट्वीट पर जवाब देते हुए वरुण धवन ने लिखा ‘शार्लेट आपसे मिलकर बेहद अच्छा लगा आप सच में एक क्वीन हैं.’

आपको बता दे कि वीडियो में ये WWE महिला रेसलर भले ही झिझकती दिखाई दे रही हो लेकिन इस वरुण धवन और श्रद्धा कपूर की फिल्म स्ट्रीट डांसर 3डी एक गाने में वो भी अपने नच का हुनर दिखाती दिखाई देंगी.

बात करे फिल्म स्ट्रीट डांसर 3डी की तो इस फिल्म को रेमो डिसोजा ने डायरेक्ट किया है जबकि फिल्म में वरुण धवन और श्रद्धा कपूर संग नोरा फतेही और फिल्म इंडस्ट्री के कई बेहतरीन डांसर डांस करते दिखाई देंगे. ये फिल्म अगले साल 24 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही हैं.