सूरत कोचिंग अग्निकांड: उर्मिला मातोंडकर ने पीड़ितों के परिवारवालों के लिए किया ऐसा ट्वीट

सूरत के तक्षशीला कॉम्प्लेक्स में लगी भीषण आग में कई लोगों ने अपनी जान गंवा दी. काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया

उर्मिला मातोंडकर और सूरत अग्निकांड (Photo Credits: Twitter)

गुजरात स्थित सूरत के तक्षशीला कॉम्प्लेक्स (Takshsheela Complex, Surat) में शुक्रवार को अचानक भीषण (massive fire) आग लग गई जिसकी चपेट में आने के चलते 10 से भी ज्यादा लोगों ने अपनी जान गंवा दी. ये आग चंद मिनटों में इतनी तेजी से पसर गई कि कॉम्प्लेक्स में फंसे लोगों को अपनी जान बचाने के लिए बिल्डिंग से कूदना पड़ा. कुछ ही समय में दमकल विभाग की गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया गया.

ऐसे में देशभर में इस घटना को लेकर लोग दुखी हैं. बॉलीवुड के कई सारे सेलिब्रिटीज ने इस घटना को लेकर दुख जताते हुए पीड़ितों को अपनी श्रद्धांजलि (condolences) दी. अब उर्मिला मातोंडकर (Urmila Matondkar) ने भी ट्विटर पर पीड़ितों के परिवारवालों को संतावना देते हुए ट्वीट किया है.

ये भी पढ़ें: सूरत कोचिंग अग्निकांड: कोचिंग सेंटर का संचालक गिरफ्तार, दो बिल्डर फरार

उर्मिला ने ट्विटर पर लिखा, "आज सूरत में आग की घटना के बारे में सुनकर बेहद दुखी हूं. पीड़ितों के परिवारवालों के साथ मेरी दुआएं और मैं इस हादसे में जख्मी हुए लोगों के जल्द ही स्वस्थ होने की कामना करती हूं."

ये भी पढ़ें: सूरत कोचिंग अग्निकांड: दर्दनाक हादसे पर बोले अमिताभ बच्चन- ‘इस दुख को भुलाया नहीं जा सकता’

गौरतलब है कि उर्मिला ने हाल ही में राजनीति में कदम रखा जिसके बाद वो सामाजिक मुद्दों को लेकर सोशल मीडिया पर काफी सक्रीय हो गई हैं. लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections 2019) में उन्हें बीजेपी (BJP) उम्मीदवार गोपाल शेट्टी (उत्तर मुंबई सीट) के आगे हार का सामना करना पड़ा.

Share Now

\