Urfi Javed on Trollers: ट्रोलर्स पर भड़कीं उर्फी जावेद, बोलीं 'नफरत नहीं रोक पाएगी'

करण जौहर का शो 'द ट्रेटर्स' जीतने के बाद, उर्फी जावेद ट्रोलर्स के निशाने पर हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट के ज़रिए बताया है कि कैसे उन्हें कुछ लोगों से धमकियां और अपमानजनक मैसेज मिल रहे हैं.

Uorfi Javed (Photo Credits: Instagram)

मुंबई, 4 जुलाई : करण जौहर का शो 'द ट्रेटर्स' जीतने के बाद, उर्फी जावेद ट्रोलर्स के निशाने पर हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट के ज़रिए बताया है कि कैसे उन्हें कुछ लोगों से धमकियां और अपमानजनक मैसेज मिल रहे हैं.

उर्फी ने इंस्टाग्राम पर ट्रोलर्स के मैसेज के स्क्रीनशॉट्स पोस्ट करते हुए लिखा, ''जब आपको कोई लड़की पसंद नहीं आती, तो बस आप उसके लिए 'आर' शब्द छोड़ देते हैं. ऐसा पहली बार नहीं हो रहा जब मुझे इस तरह से धमकियां या गाली मिल रही है, लेकिन इस बार यह मेरे कपड़ों की वजह से नहीं बल्कि मेरे शो जीतने की वजह से हो रहा है. जब आपका मनपसंद खिलाड़ी नहीं जीतता, तो आप गाली देने लगते हो. ये मेरे अपलोड किए गए अच्छे वीडियो हैं, मैं चाहे कुछ भी कर लूं, लोगों को बस नफरत फैलाना और गाली देना पसंद है. अगर हर्ष को शो से न निकालती तो प्यार में अंधी, हर्ष को निकाल दिया तो धोखेबाज. पूरब को जीतने देती तो बेवकूफ, जीतने नहीं दिया तो धोखेबाज. नफरत ने मुझे पहले कभी नहीं रोका और न अब रोक पाएगी.'' यह भी पढ़ें : Kaanta Laga डायरेक्टर्स राधिका राव-विनय सप्रू का भावुक फैसला: शेफाली जरीवाला की मौत के बाद बोले- अब कभी नहीं बनाएंगे सीक्वल

उर्फी जावेद को उनके बोल्ड और रिवीलिंग आउटफिट्स को लेकर हमेशा ट्रोलिंग का सामना करना पड़ता है. हालांकि, वह खुलकर कहती हैं कि उन्हें ट्रोलर्स से बिल्कुल फर्क नहीं पड़ता है. बता दें, उर्फी जावेद और निकिता लूथर ने करण जौहर द्वारा होस्ट किए गए शो "द ट्रेटर्स" के पहले सीजन में विजेता का खिताब जीता. दोनों को प्राइज मनी के तौर पर 70.05 लाख रुपए मिले. फिनाले में उर्फी, निकिता, हर्ष और सुधांशु क्वालीफायर थे. सुधांशु के बाहर होने के बाद, निकिता और उर्फी ने हर्ष और पूरब के खिलाफ वोट देकर बाहर कर दिया.

'द ट्रेटर्स' में कई जाने-माने लोगों ने हिस्सा लिया था. इनमें अंशुला कपूर, अपूर्वा मखीजा, आशीष विद्यार्थी, एलनाज नौरोजी, हर्ष गुजराल, जन्नत जुबैर, जान्हवी गौर, जैस्मिन भसीन, करण कुंद्रा, लक्ष्मी मांचू, महीप कपूर, मुकेश छाबड़ा, पूरब झा, रफ्तार, साहिल सलाथिया, सुधांशु पांडे, सूफी मोतीवाला और उर्फी जावेद थे.

इस शो में कई कंटेस्टेंट 'इनोसेंट' थे, जिन्हें 'ट्रेटर्स' की पहचान करनी थी. यह शो प्राइम वीडियो पर 12 जून को रिलीज हुआ था, जिसका निर्माण बीबीसी स्टूडियोज इंडिया प्रोडक्शंस और ऑल 3 मीडिया इंटरनेशनल ने संयुक्त रूप से मिलकर किया. शो आईडीटीवी के बाफ्टा और एमी पुरस्कार विजेता फॉर्मेट का भारतीय रूपांतरण है.

Share Now

\