Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah शो के लेखक Abhishek Makwana ने की आत्महत्या, परिवार ने जताया 'ब्लैकमेल' का संदेह

सब टीवी के पॉपुलर शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के लेखक अभिषेक मकवाना की आत्महत्या करने के चलते मौत हो गई. उनके परिवार ने इसके पीछे साइबर फ्रॉड और ब्लैकमेल का शक जताया है.

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के लेखक अभिषेक मकवाना (Photo Credits: Instagram)

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: सब टीवी के पॉपुलर शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के लेखक अभिषेक मकवाना की आत्महत्या (Suicide) करने के चलते मौत हो गई. उनके परिवार ने इसके पीछे साइबर फ्रॉड (Cyber Fraud) और ब्लैकमेल (Black Mail) का शक जताया है. परिवार का कहना है कि अभिषेक ने कथित तौर पर कर्ज लिया था जिसका भुगतान करने के लिए उन्हें बीते कुछ दिनों से धमकीभरे फोन आ रहे थे.

मुंबई मिरर की रिपोर्ट के अनुसार, अभिषेक को 27 नवंबर को उनके मुंबई स्थित फ्लैट पर मृत फांसी लगाए हुए पाया गया था. उनके सुसाइड नोट में उन्होंने अपनी आर्थिक तंगी की बात कही थी. उनके भाई जेनिस ने रिपोर्ट कहा कि अभिषेक की मौत के बाद उन्हें उनकी आर्थिक तंगी के बारे में पता चला. उन्होंने अभिषेक के फोन रिसीव करना शुरू किये जिसके बाद सभी बातों का खुलासा हुआ.

ये भी पढ़ें: Actor Asif Basra Dies By Suicide: बॉलीवुड एक्टर आसिफ बसरा ने की आत्महत्या, पालतू कुत्ते की रस्सी से लगाई फांसी!

जेनिस ने कहा, "मैंने अभिषेक के मेल चेक किये क्योंकि जबसे उनकी मौत हुई है तभी से उनके फोन पर अलग-अलग नंबरों से कई ऐसे कॉल्स आए हैं जिसमें लोगों ने पैसे चुकाने की बात कही है जो उनसे लिए गए थे. एक कॉल का नंबर बांग्लादेश का था और एक म्यांमार. इसी के साथ देश के अन्य कई राज्यों में दर्ज नंबरों से फोन आए."

जेनिस ने आगे बताया, "ईमेल रिकॉर्ड्स से मुझे ये समझ आया है कि मेरे भाई ने पहले एक छोटा सा कर्ज किया. ये लोन उन्होंने मोबाइल एप्स से लिया जहां आसानी से पैसे मिल जाते हैं लेकिन ये रेट ऑफ इंटरेस्ट काफी ज्यादा चार्ज करते हैं. इसके बाद मैंने उनके और मेरे भाई के बीच हुए ट्रांजेक्शन पर ध्यान दिया. मैंने देखा कि वो छोटे-छोटे भेजते रहे जबकि मेरा भाई और पैसों के लिए अप्लाई नहीं कर रहा था. उनके इंटरेस्ट रेट्स 30% तक हैं."

इस मामले पर चारकोप पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने कहा कि उन्होंने केस दर्ज कर लिया है और परिवार ने सभी फोन नंबर पुलिस को दे दिए हैं.  इस मामले में मृतक के बैंक खातों की जांच की जा रही है.

Share Now

\