टीवी शो 'रामायण' में रावण का किरदार निभाने वाले अरविंद त्रिवेदी का वीडियो हुआ वायरल, 30 साल बाद अब दिखते हैं ऐसे
दूरदर्शन पर टीवी शो 'रामयण' की वापसी के साथ ही मानों पुराने दिन लौट आए हैं जब पूरा परिवार एक साथ बैठकर इस शो का आनंद लिया करता था. ऐसे में अब इस शो में काम करने वाले कलाकार भी बेहद खुश नजर आ रहे हैं. इस शो में राम, लक्षण, सीता और हनुमान के किरदार की साथ ही रावन का किरदार भी काफी चर्चित रहा है.
दूरदर्शन पर टीवी शो 'रामयण' (Ramayan) की वापसी के साथ ही मानों पुराने दिन लौट आए हैं जब पूरा परिवार एक साथ बैठकर इस शो का आनंद लिया करता था. ऐसे में अब इस शो में काम करने वाले कलाकार भी बेहद खुश नजर आ रहे हैं. इस शो में राम, लक्षण, सीता और हनुमान के किरदार की साथ ही रावन (Ravana) का किरदार भी काफी चर्चित रहा है. इस रोल को एक्टर अरविंद त्रिवेदी (Arvind Trivedi) ने निभाया था और ऐसे में अब उनका लेटेस्ट वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल (Viral) हो रहा है.
सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में 84 वर्षीय अरविंद त्रिवेदी दूरदर्शन पर अपने इस टीवी शो को देखते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि अरविंद टीवी पर रावण के रोल में अपना वो सीन देख रहे हैं जहां वो माता सीता को परेशान करते हैं.
इस दृश्य को देखने के बाद अरविंद कमरे में बैठकर ही हाथ जोड़कर माफी मांगने लगे. उनका ये वीडियो इंटरनेट पर खूब चर्चा में है. गौरलतब है कि 'रामायण' में भगवान राम का किरदार निभाने अरुण गोविल (Arun Govil) ने कपिल शर्मा के कॉमेडी शो में बताया था कि असल जीवन में अरविंद त्रिवेदी राम के बहुत बड़े भक्त हैं और टीवी सेट पर उनके साथ भी उनकी काफी अच्छी मित्रता थी.