टीवी एक्ट्रेस पूजा बनर्जी करने जा रही हैं बॉयफ्रेंड कुणाल वर्मा से शादी
टीवी धारावाहिक 'तुझ संग प्रीत लगाई सजना' की अभिनेत्री पूजा बनर्जी अपने प्रेमी कुणाल वर्मा से शादी करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. पूजा ने इसकी जानकारी रविवार को इंस्टाग्राम के जरिए अपने प्रशंसकों को दी.
मुंबई: टीवी धारावाहिक 'तुझ संग प्रीत लगाई सजना' (Tujh Sang Preet Lagai Sajna) की अभिनेत्री पूजा बनर्जी (Puja Banerjee) अपने प्रेमी कुणाल वर्मा (Kunal Verma) से शादी करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. पूजा ने इसकी जानकारी रविवार को इंस्टाग्राम के जरिए अपने प्रशंसकों को दी.
उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा, "इस महिला दिवस पर मैं आप सबसे कुछ शेयर करना चाहती हूं. कुणाल, आपने मुझे पूरा किया. मैं एक बेटी, एक बहन, एक दोस्त, एक प्रेमिका और अब आखिरकार एक पत्नी बनने जा रही हूं. अब हमेशा के लिए साथ रहने का समय आ गया है. इसलिए हम शादी करने जा रहे हैं. आप सभी की शुभकामनाओं की जरूरत है." यह भी पढ़ें: Baaghi 3 Full Movie in HD Leaked on TamilRockers & Telegram Links for Free Download and Watch Online: लीक के चलते क्या टाइगर श्रॉफ की फिल्म के कमाई पर पड़ेगा असर?
पूजा ने अपने और कुणाल के साथ एक फोटो भी साझा की. उल्लेखनीय है की पूजा बनर्जी ने लवेरिया (Loveria), चैलेंज 2(Challenge 2), होइचोई अनलिमिटेड (Hoichoi unlimited) और राजधानी एक्सप्रेस (Rajdhani Express) जैसे कई बंगाली फिल्मों में काम किया है.