Yearender 2020: इस साल रामायण से लेकर नागिन 5 तक इन शोज का रहा बोलबाला
साल 2020 फ़िल्मी जगत के लिए बेहद नुकसानदायक रहा. कोरोना वायरस की वजह से लॉकडाउन के चलते फिल्म, टीवी सीरियल्स और वेब सीरीज की शूटिंग बंद थी. हालांकि अनलॉक प्रक्रिया के बाद टीवी की शूटिंग फिर से शुरू हो गई. टीवी पर नए शोज ने लोगों का मनोरंजन करते हुए टीआरपी रेटिंग पर अव्वल नंबर पर रहे.
![Yearender 2020: इस साल रामायण से लेकर नागिन 5 तक इन शोज का रहा बोलबाला](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2020/12/रामायण-सीरयल-अनुपमा-सीरियल-कुमकुम-भाग्य-बेहद-2-नागिन-5-कसौटी-जिंदगी.jpg)
साल 2020 फ़िल्मी जगत के लिए बेहद नुकसानदायक रहा. कोरोना वायरस की वजह से लॉकडाउन के चलते फिल्म, टीवी सीरियल्स और वेब सीरीज की शूटिंग बंद थी. हालांकि अनलॉक प्रक्रिया के बाद टीवी की शूटिंग फिर से शुरू हो गई. टीवी पर नए शोज ने लोगों का मनोरंजन करते हुए टीआरपी रेटिंग पर अव्वल नंबर पर रहे.
रामायण
लॉकडाउन के चलते शूटिंग बंद होने की वजह से लोगों का मनोरंजन करने के लिए सरकार ने दूरदर्शन पर रामायण और महाभारत जैसे पौराणिक शो का फिरसे प्रसारण किया गया. दयानंद सागर प्रस्तुत 'रामायण' शो सबसे ज्यादा देखा जाने वाला धारावाहिक बन गया. इतना ही नहीं ये शो टीआरपी के मामले में भी उच्चतम रेटिंग पर रहा.
कसौटी जिंदगी के
एकता कपूर का पोप्युलर शो 'कसौटी जिंदगी की' का दूसरा पार्ट टीवी पर प्रसारित किया गया. कसौटी जिंदगी की 2 का पहले ट्रेलर में बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान ने अनुराग और प्रेरणा का परिचय दिया. यह शो इतना मशहूर हुआ की लोगों के दिलों पर छा गया. अनुराग और प्रेरणा की लव स्टोरी पर कोमोलिका का साया यह कंसेप्ट दर्शकों को भा गया. पार्थ समथान, एरिका फर्नांडीस और हीना खान बेबाक अंदाज की वजह से यह शो कम समय में ही टीआरपी में नंबर वन रहा.
बेहद 2
बेहद 2 में जेनिफर विंगेट निगेटिव किरदार में नजर आई. बेहद 2 में माया का मायाजाल और भी खौफनाक दिखाया गया. बेहद में जेनिफर का किरदार जुनूनी प्रेमिका का रहा. अपने इस किरदार को लेकर जेनिफर हमेशा कहती हैं कि यह उनके लिए बेहद खास है. जेनिफर के साथ इस शो में शिविंग नारंग रूद्र रॉय का किरदार निभाया.
अनुपमा
डायरेक्टर राजन शाही की हाईवोल्टेज ड्रामा सीरियल 'अनुपमा' कम समय में ही दर्शकों के दिलों पर राज कर रही हैं. इस सीरयल में औरत के संघर्षो को दिखाया गया हैं. जिसे रुपाली गांगुली अनुपमा के किरदार निभा रही हैं. यह सीरयल हर बार टीआरपी रेटिंग पर अव्वल नंबर पर रहता हैं.
कुंडली भाग्य:
धीरज धुपर और श्रद्धा आर्या स्टारर सीरियल कुंडली भाग्य' लोगों को बेहद पसंद आता हैं. दोनों की केमिस्ट्री उनके चाहनेवालो को दीवाना बना देती हैं. सीरियल में नया नया ट्वीस्ट एंड टर्न लोगों को शो से बांध के रखता हैं. टीआरपी में भी यह टॉप 5 में अपनी जगह बनाता हैं.
कुमकुम भाग्य:
एकता कपूर के इस सीरियल ने लम्बे समय से टीआरपी की लिस्ट में अपनी जगह बनाई हुई है. दर्शकों को सृति झा और शब्बीर आहलूवालिया की केमिस्ट्री खूब पसंद आती है. इसके अलावा शो में आने वाले ट्विस्ट और टर्न्स कमाल के हैं. इस हफ्ते कुमकुम भाग्या टीआरपी लिस्ट में तीसरे नंबर हैं.
नागिन 5
टीवी का सबसे पोप्युलर शो नागिन 4 की क्लाइमेक्स एपिसोड की शूटिंग के बाद तुरत नागिन 5 की एकता कपूर ने घोषणा की. जिसमें पहली बार हिना खान इच्छाधारी नागिन बनी. हिना खान, सुरभि चंदना का नागिन लुक दर्शकों बेहद पसंद आया.
छोटे परदे की सीरियल्स दर्शकों का मनोरंजन कर उन्हें अपने से जोड़कर रखती हैं. अनुपमा की संघर्ष हो या फिर प्रेरणा अनुराग का प्यार दर्शकों को अपने किरदार के जरिए कभी हसाते हैं तो कभी आँखे नाम कर देते हैं.