जेनिफर विंगेट का टीवी शो 'बेहद' नहीं होगा ऑफ एयर, टीवी चैनल ने जारी किया बयान

अभिनेत्री जेनिफर विंगेट द्वारा अभिनीत धारावाहिक 'बेहद 2' के खत्म होने के अफवाहों के बीच सोनी टीवी ने एक बयान जारी किया है, जिसमें इस बात की पुष्टि की गई है कि कार्यक्रम खत्म नहीं हो रहा है.

जेनिफर विंगेट (Photo Credits: Instagram)

मुंबई: अभिनेत्री जेनिफर विंगेट (Jennifer Winget) द्वारा अभिनीत धारावाहिक 'बेहद 2' के खत्म होने के अफवाहों के बीच सोनी टीवी ने एक बयान जारी किया है, जिसमें इस बात की पुष्टि की गई है कि कार्यक्रम खत्म नहीं हो रहा है.

बयान में कहा गया, "'बेहद 2' के खत्म होने और इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लाइव पर प्रसारित किए जाने की बात पर कोई सच्चाई नहीं है.सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के अन्य धारावाहिकों की तरह 'बेहद 2' की कहानी भी सीमाबद्ध है और चैनल की योजनाओं के तहत इसका एक तार्किक समापन होगा."

यह भी पढ़ें: ‘बेहद 2’ की शूटिंग के दौरान जब जेनिफर विंगेट से डरे रजत वर्मा, कही यह बात

साल 2019 के दिसंबर में जारी 'बेहद' के दूसरे सीजन में शिविन नारंग और आशीष चौधरी भी हैं. पहले भाग में जेनिफर और कुशाल टंडन मुख्य भूमिकाओं में थे.

Share Now

\