सिद्धार्थ शुक्ला और नेहा शर्मा का रोमांटिक गाना ‘दिल को करार आया’ हुआ रिलीज, केमिस्ट्री जीत लेगी दिल
बिग बॉस 13 का विनर बनने के बाद से सिद्धार्थ शुक्ला के फैन फॉलोविंग गजब का इजाफा देखने को मिला है. फैंस सिद्धार्थ की एक झलक को पाने के लिए बेकरार रहते हैं.
सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) और नेहा शर्मा (Neha Sharma) के म्यूजिक वीडियो दिल को करार आया (Dil Ko Karaar Aaya) को लेकर पिछले कुछ दिनों से काफी हो रही है. इस गाने के कई पोस्टर पहले ही सामने आ चुके हैं. जिसमें सिद्धार्थ शुक्ला और नेहा शर्मा के बीच जबरदस्त बॉन्डिंग देखने को मिल रही थी. ऐसे में अब दोनों का पूरा म्यूजिक वीडियो रिलीज हो चुका है. सिद्धार्थ और नेहा का ये गाना बेहद ही रोमांटिक है. जिसमें सिद्धार्थ और नेहा के बीच कमाल की केमिस्ट्री देखने को मिल रही है. तो वहीं फैंस को भी सिद्धार्थ और नेहा की ये जोड़ी बेहद पसंद आ रही है. रिलीज महज कुछ ही समय में इस गाने को 4 लाख से अधिक व्यूज मिल चुके हैं.
इस गाने को नेहा कक्कड़ और यासीर देसाई ने गाया है जबकि म्यूजिक रजत नागपाल ने दिया है और गाने के लिरिक्स को लिखा है राणा ने. सुकून नाम के इस एल्बम सिद्धार्थ और नेहा का गाना दिल को करार को आया को दर्शकों से अच्छा रिस्पांस मिलता दिखाई दे रहा है. यह भी पढ़े: Dil Ko Karaar Aaya: सिद्धार्थ शुक्ला ने अपने नए म्यूजिक वीडियो से खास फोटो की शेयर, फैंस जमकर लुटा रहें है प्यार
आपको बिग बॉस 13 का विनर बनने के बाद से सिद्धार्थ शुक्ला के फैन फॉलोविंग गजब का इजाफा देखने को मिला है. फैंस सिद्धार्थ की एक झलक को पाने के लिए बेकरार रहते हैं. यही वजह रही है कि जब सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल का गाना भुला दूंगा रिलीज हुआ था तो वो रिलीज होते ही दर्शकों के बीच छा गया था. जबकि खबर है कि सिद्धार्थ शुक्ला आने वाले समय में ब्रोकन बट ब्यूटीफुल 3 वेब सीरीज में नजर आने जा रहें हैं.