Siddhaanth Vir Suryavanshi Passes Away: सिद्धांत वीर सूर्यवंशी के निधन पर Jay Bhanushali ने जताया शोक, बोले - बहुत जल्दी चले गए
सिद्धांत नें अपने करियर की शुरुआत मॉडल के रूप में की थी उसके बाद उन्होंने कुसुम के साथ टीवी में एंट्री की. उन्हें कसौटी ज़िंदगी की, कृष्णा अर्जुन, क्या दिल में है जैसे शो में महत्वपूर्ण भूमिकाओं में देखा गया था.
Siddhaanth Vir Suryavanshi Passes Away: टीवी इंडस्ट्री से जुड़ी बेहद ही दुखद खबर सामने आई है. जाने माने एक्टर सिद्धांत वीर सूर्यवंशी की मात्र 46 साल की उम्र में निधन हो गया है. खबरों की माने तो वे जिम कर रहे थे और गिरने की वजह से वे नहीं रहे. जय भानुशाली ने एक्टर के निधन पर गहरा शोक जताया है. उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, आप बहुत जल्दी चले गए. श्रद्धांजलि. सिद्धांत ने कुसुम, वारिस और सूर्यपुत्र कर्ण जैसे शो में काम किया है. Siddhaanth Vir Surryavanshi Passes Away: TV स्टार सिद्धांत वीर सूर्यवंशी का निधन, सदमे में टीवी जगत
सिद्धांत नें अपने करियर की शुरुआत मॉडल के रूप में की थी उसके बाद उन्होंने कुसुम के साथ टीवी में एंट्री की. उन्हें कसौटी ज़िंदगी की, कृष्णा अर्जुन, क्या दिल में है जैसे शो में महत्वपूर्ण भूमिकाओं में देखा गया था.
सिद्धांत ने क्यों रिश्तों में कट्टी बट्टी के लिए खुद की बॉडी को ट्रांसफॉर्म किया था. उन्होंने इस बारे में एक इंटरव्यू में कहा था, आप जानते हैं कि हर किसी के दिमाग में यह धारणा है कि टीवी शो के सभी पिता एक निश्चित तरीके से दिखते हैं. कौन कहता है कि डैड सेक्सी नहीं हो सकते हैं? इस मानसिकता को तोड़ने के लिए हमने यह कदम उठाया.
सिद्धांत ने आगे कहा, मुझे पता था कि मेरे लिए यह बहुत मुश्किल होने वाला है. विशेष रूप से मेरी सर्जरी के बाद. पिछले साल मेरे कंधे में स्टेज वन का गठिया हो गया था।.उसके उपचार के लिए मुझे एक सर्जरी करवानी पड़ी. जब मुझे यह शो ऑफर किया गया तब मैं अपनी सर्जरी के दर्द से उबर रहा था. लेकिन मेरे परिवर्तन के दौर ने मुझे किरदार में ढलने में मदद की.