Khatron Ke Khiladi 11 में दम दिखाने वाली श्वेता तिवारी अस्पताल में हुई भर्ती, टीम ने बताया कैसी है तबीयत

श्वेता तिवारी की टीम ने एक बयान जारी करते हुए बताया कि एक्ट्रेस की तबीयत बेहतर है. उन्हें कमजोरी और लो ब्लड प्रेशर के चलते अस्पताल में एडमिट कराया गया था.

श्वेता तिवारी (Photo Credits: Instagram)

छोटे परदे की बिंदास एक्ट्रेस श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) अपने हर अंदाज से खबरें बनाना बखूबी जानती हैं. उनका बोल्ड लुक आए दिन सोशल मीडिया पर छाया रहता है जबकि टीवी शो खतरों के खिलाड़ी 11 (Khatron Ke Khiladi 11) में अपने बिंदास अंदाज से वो पहले ही दर्शकों का सम्मान पा चुकी हैं. यही कारण है लोगों के बीच श्वेता तिवारी की अच्छी खासी फैन फॉलोविंग है. लेकिन अब श्वेता से जुड़ी एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. दरअसल खराब तबीयत के चलते श्वेता तिवारी को अस्पताल में एडमिट होना पड़ा है. इस बात की जानकारी खुद श्वेता के पोस्ट से मिली है. दरअसल एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है. जिसमें उनके हाथों में एक किताब दिखाई दे रही है. इसके साथ ही उनके हाथ में नीडल लगाईं दिखाई दे रही है. जिसे देखकर उनके तमाम फैंस चिंतित हो गए.

जिसके बाद श्वेता तिवारी की टीम ने एक बयान जारी करते हुए बताया कि एक्ट्रेस की तबीयत बेहतर है. उन्हें कमजोरी और लो ब्लड प्रेशर के चलते अस्पताल में एडमिट कराया गया था. रिपोर्ट के मुताबिक टीम ने बताया कि श्वेता तिवारी की तबीयत को लेकर में हमें ढेरों कॉल और मैसेज आ रहे हैं. आपको बता दे कि उनकी तबीयत पहले से बेहतर हैं. कमजोरी और लो ब्लड प्रेशर के चलते उन्हें अस्पताल लाया गया. दरअसल पूरी तरह से आराम ना मिलने और अधिक ट्रेवल के साथ बदले मौसम के चलते उनकी तबीयत खराब हो गई थी.

स्टेटमेंट में आगे कहा गया कि आप सबके शुभकामनाओं के लिए शुक्रिया. वो जल्द ही ठीक होकर घर लौट आएंगी.

Share Now

\