Bhabiji Ghar Par Hain की सौम्या टंडन पर लगा फेक आईडी के जरिए वैक्सीन लगवाने का आरोप, एक्ट्रेस ने दी ये सफाई

सौम्या ने इस आईडी को फेक बताया है और इसके इस्तेमाल से वैक्सीन लगवाने की बात को गलत बताया है. एक्ट्रेस ने ट्वीट करते हुए एक यूजर को जवाब में लिखा यह फेक है.

सौम्या टंडन (Image Credit: Instagram/Twitter)

टीवी शो भाभी जी घर पर हैं (Bhabiji Ghar Par Hain) की एक्ट्रेस सौम्या टंडन (Saumya Tandon) पर आरोप लगा है कि उन्होंने फेक आईडी (Fake ID) के जरिये कोरोना वैक्सीन लगवाई है. जिसके बाद सोशल मीडिया पर सौम्या टंडन की एक आईडी भी वायरल हो रही है जिसके आधार पर यह दावा किया जा रहा है कि सौम्या ने इस फेक आईडी के जरिए कोरोना वैक्सीन लगवाई है. इस आईडी में सौम्या टंडन की पासपोर्ट साइज फोटो दिखाई दे रही है. हालांकि आईडी पर अस्पताल का टाइम नजर नहीं आ रहा है. सोशल मीडिया पर जैसे ही यह चर्चा तेज हुई एक्ट्रेस सौम्या टंडन ने इस मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ी है.

सौम्या ने इस आईडी को फेक बताया है और इसके इस्तेमाल से वैक्सीन लगवाने की बात को गलत बताया है. एक्ट्रेस ने ट्वीट करते हुए एक यूजर को जवाब में लिखा यह फेक है. सौम्या लिखती है कि कई मीडिया रिपोर्ट्स यह दावा कर रहे हैं कि मैंने कोरोनावायरस वैक्सीन इस आईडी के जरिए ली है यह पूरी तरह से गलत बात है. मैंने वैक्सीन जरूर लगवाई है. लेकिन मेरे घर के पास सेंटर से. वह भी पूरी तरह से नियमों का पालन करते हुए. प्लीज ऐसी अनवेरीफाइड रिपोर्ट और दावों पर भरोसा ना करें.

इतना ही नहीं सौम्या ने इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए कहा कि यह आईडी पूरी तरह से फेक है और ऐसी आईडी कोई भी बनवा सकता है इस आईडी पर ना तो अस्पताल की कोई मोहर है और ना ही कोई साइन. गूगल पर मौजूद मेरी तस्वीरों से ऐसी पासपोर्ट साइज फोटो बनवाना बेहद आसान है.

Share Now

\