साथ निभाना साथिया के अहम हुए क्रेडिट कार्ड फ्रॉड का शिकार, एक्टर मोहम्मद नाजिम को हुआ इतने का नुकसान
नाजिम ने बताया कि वो पीछे 2 महीने से घर पर हैं और उन्होंने कोई ऑनलाइन शॉपिंग नहीं की है. बल्कि उन्हें ऑनलाइन शॉपिंग करना बिलकुल पसंद भी नहीं है. बावजूद इसके उनकी डिटेल उन चोरो के पास गई इस बात को वो भी समझ नहीं पा रहे हैं.
टीवी शो साथ निभाना साथिया (Saath Nibhaana Saathiya) के एक्टर मोहम्मद नाजिम (Mohammad Nazim) के साथ ऑनलाइन ठगी (Online Fraud) का मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक मोहम्मद नाजिम के क्रेडिट कार्ड (Credit Card) से फ्रॉड करके ऑनलाइन शॉपिंग (Online Shopping) की गई है. दरअसल कोरोना वायरस के चलते हुए लॉकडाउन में मोहम्मद नाजिम अपने परिवार के साथ पंजाब में समय बिता रहे हैं. इस दौरान उन्होंने कोई ऑनलाइन शॉपिंग नहीं की है. आजतक से ख़ास बातचीत करते हुए मोहम्मद नाजिम ने कहा कि पहले उन्हें एक ट्रांजेक्शन मैसेज आया जिस पर उन्होंने ध्यान नहीं दिया. जिसके बाद अगले दिन उन्हें फिर 2 मैसेज आए जिसके बाद मोहम्मद नाजिम सीधे बैंक पहुंचे और अपना कार्ड ब्लॉक करवाया. जबकि बैंक वालों ने भरोसा दिलाया है कि उनका पैसा उन्हें मिल जाएगा.
इसके साथ ही नाजिम ने बताया कि वो पीछे 2 महीने से घर पर हैं और उन्होंने कोई ऑनलाइन शॉपिंग नहीं की है. बल्कि उन्हें ऑनलाइन शॉपिंग करना बिलकुल पसंद भी नहीं है. बावजूद इसके उनकी डिटेल उन चोरो के पास गई इस बात को वो भी समझ नहीं पा रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने अपने सभी दोस्तों से ऐसे फ्रॉड से बचकर रहने की सलाह दी है. इसके साथ ही किसी भी एप पर अपनी बैंक की डिटेल शेयर ना करने को भी कहा है.
नाजिम को इस चक्कर में 25 हजार रुपए की चपत लगी है. लेकिन नुकसान बड़ा होता उससे पहले ही उन्होंने अपना कार्ड ब्लाक करवा दिया है. हालांकि उन्हें उम्मीद है कि उनके पैसे उन्हें वापस मिल जाएंगे.