Nia Sharma ने रवि दुबे को बताया बेस्ट किसर, इंटिमेट सीन्स पर कही ये बातें

निया शर्मा दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड में पहुंची थी. इस समारोह के दौरान निया ने इंटिमेट सीन्स को लेकर खुलकर बातें की. इसके साथ ही उन्होंने अपने को-स्टार रवि दुबे की भी तारीफ़ की.

निया शर्मा और रवि दुबे (Image Credit: Instagram)

टीवी एक्ट्रेस निया शर्मा (Nia Sharma) अपने काम के साथ साथ अपने बोल्ड फोटोज को लेकर भी काफी चर्चा में रहती हैं. सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें आए दिन वायरल होती रहती हैं. कभी बिकिनी तो कभी हॉट (Hot) ड्रेस में निया अपने ग्लैमरस अवतार से फैंस का दिल जीत लेती हैं. हालांकि अपने इस बेबाक अंदाज के चलते निया कई बार ट्रोल भी हो जाती हैं. लेकिन निया इन सभी बातों को जयादा तव्वजों नहीं देती है और वो वहीं करती हैं जो उनका दिल करता है. ऐसे में अब निया शर्मा ने कुछ ऐसा किया है जिसे देखकर कोई भी हैरान रह जाए.

हाल ही में निया शर्मा दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड में पहुंची थी. इस समारोह के दौरान निया ने इंटिमेट सीन्स को लेकर खुलकर बातें की. इसके साथ ही उन्होंने अपने को-स्टार रवि दुबे की भी तारीफ़ की. निया ने रवि को बेस्ट किसर मैन तक कह डाला. इस फंक्शन में निया लुक देखते ही बन रहा था. वो सफ़ेद कलर की साड़ी पहनकर पहुंची थी. आप भी देखिए क्या कहा निया ने.

आपको बता दे कि निया और रवि ने टीवी शिव जमाई राजा में साथ किया था. ये शो जबरदस्त हिट रहा था. जिसके बाद आया इसका दूसरा सीजन भी काफी पसंद किया गया. ऐसे में अब ये दोनों एक बार फिर जमाई राजा 2.0 में नजर आने जा रहे हैं.

Share Now

\