रश्मि देसाई का आरोप, कहा- अरहान खान ने मेरे 15 लाख से भी ज्यादा रूपए लिए हैं जिसे वो नहीं लौटा रहा है
हाल ही में रश्मि के बैंक अकाउंट के कुछ स्क्रीन शॉट्स इंटरनेट पर लीक हो गए थे जिसमें देखा गया कि अरहान खान ने रश्मि देसाई के खाते से अपने अकाउंट में 15 लाख रूपए ट्रान्सफर किये हैं. इन स्क्रीन शॉट्स को रश्मि के एक फैन क्लब ने ट्विटर पर शेयर किया था.
बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) के घर से निकलने से पहले रश्मि देसाई (Rashami Desai) ने फैसला किया था कि वो अरहान खान से अपने सारे रिश्ते तोड़ देंगी. शो में अरहान को लेकर कई शॉकिंग बातें सामने आई थी जिसके बाद मानों रश्मि टूट सी गईं थी. अरहान की शादी और बच्चों के बारे में जानने के बाद रश्मि ने उनसे दूरी बना ली थी. लेकिन अब इनके बीच एक नया विवाद पनपता दिखाई दे रहा है. हाल ही में रश्मि के बैंक अकाउंट के कुछ स्क्रीन शॉट्स इंटरनेट पर लीक हो गए थे जिसमें देखा गया कि अरहान ने रश्मि के खाते से अपने अकाउंट में 15 लाख रूपए ट्रान्सफर किये हैं. इन स्क्रीन शॉट्स को रश्मि के एक फैन क्लब ने ट्विटर पर शेयर किया था.
इस बात को लेकर रश्मि ने कहा, "ये सभी ट्रांजेक्शन मेरी जानकारी के बाहर, मेरी गैरमौजूदगी में हुआ है जब मैं बिग बॉस के घर में थी. जब में बाहर आई तब मुझे इसके बारे में पता चल. मैंने अपने पर्सनल डॉक्यूमेंट्स को अपने एकाउंटिंग स्टाफ और अन्य जरूरी लोगों के साथ शेयर किया था. अरहान ने मेरा पैसे अपने अकाउंट में क्यों ट्रांसफर किया? इसी के साथ मैं उन लोगों को भी नहीं जानती जिनके अकाउंट में इसने पैसे ट्रांसफर किये हैं. 15 लाख रुपयों के अलावा अरहान के पास मेरे और भी पैसे हैं जो उन स्क्रीनशॉट्स में देखे जा सकते हैं, लेकिन वो देने से मना कर रहा है. मुझे नहीं पता ये इंटरनेट पर कैसे लीक हुए. अगर मुझे ही लीक करना होता तो मैं बिग बॉस के बाद दो महीने तक का इंतजार क्यों करती? ये पूरा मामला धक्कादायक है और इसके कारण मुझे भावनात्मक रूप से चोट पहुंची हैं."
ये भी पढ़ें: Lock Down in India: कैटरीना कैफ के बाद रश्मि देसाई घर में लगाती दिखीं झाड़ू, देखें Video
इस मामले पर अब अरहान का कहना है कि रश्मि और उनके अलावा और कोई भी उनके बैंक अकाउंट की जानकारी लीक नहीं कर सकता है. अरहान ने कहा, "ये सभी आरोप मुझपर है और बात साफ है कि रश्मि ने खुद ये सब लीक किया है. आधे से भी ज्यादा ट्रांजेक्शन जो बड़े अमाउंट के हैं वो मेरे है ही नहीं. रश्मि ने एक प्रोडक्शन कंपनी बनाई थी जिसे मैंने पार्टनर के रूप में जॉइन किया था."
अरहान ने कहा, "किसी भी फंड का ट्रांसफर मेरे अधिकार के मुनाफे का किया गया है और साथ ही अपने दिए गए कर्ज को मैंने वापस लिया. इस बात और भी गौर किया जाए कि जो भी मैंने वापस लिए हैं वो रश्मि की इजाजत के बिना नहीं मुमकिन थे अगर रश्मि ने मुझे चेक्स साइन करके नहीं दिए होते. उन्होंने कहा था कि उनकी गैरमौजूदगी में कुछ लोगों को पैसे ट्रांसफर करूं. ये काम से संबंधित थे जिसके बारे में उन्हें पूरी जानकारी थी और मेरे पास बिल्स मौजूद हैं जो मेरी बातों को साबित कर देंगे. इस बात का दुख है कि हमारा रिलेशन ऐसे मोड़ पर आ चुके है जहां अब वापस लौटा नहीं जा सकता."