रामायण शो के सुग्रीव उर्फ श्याम सुंदर का निधन, राम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल ने दी श्रद्धांजलि
दूरदर्शन के मशहूर टीवी शो 'रामायण' की वापसी से जहां इसके फैंस काफी खुश हैं वहीं दर्शकों के लिए एक दुखद खबर सामने आई है. इस शो में सुग्रीव का किरदार निभाने वाले श्याम सुंदर का निधन हो गया है.
दूरदर्शन के मशहूर टीवी शो 'रामायण' (Ramayan) की वापसी से जहां इसके फैंस काफी खुश हैं वहीं दर्शकों के लिए एक दुखद खबर सामने आई है. इस शो में सुग्रीव (Sugriva) का किरदार निभाने वाले श्याम सुंदर (Shyam Sunder) का निधन हो गया है. इस बात की जानकारी अरुण गोविल (Arun Govil) जिन्होंने 'रामायण' टीवी शो में राम का किरदार निभाया था, उन्होंने ट्विटर के माध्यम से दी है और उन्हें श्रद्धांजलि दी है.
इस दुखद खबर को शेयर करते हुए उन्होंने ट्विटर पर लिखा, "श्याम सुंदर जी के बारे में जानकर दुखी हूं. रामानंद सागर के टीवी शो 'रामायण' में उन्होंने सुग्रीव का किरदार निभाया था. वो एक लाजवाब इंसान और बहुत ही सरल और सज्जन व्यक्ति थे. भगवान उनकी आत्मा को शांति दे."
ये भी पढ़ें: Ramayan is Back: ‘रामायण’ ने छोटे पर्दे पर अन्य टीवी शोज को पछाड़ा, कमाई रिकॉर्ड तोड़ TRP
अरुण के इस ट्वीट के साथ ही शो में लक्ष्मण का किरदार निभाने वाले सुनील लहरी ने भी ट्वीट करके उन्हें श्रद्धांजलि दी है. सुनील ने लिखा, "ये बात सुनकर बेहद दुखी हूं कि हमारी सहकर्मी मिस्टर. श्याम कलानी जिन्होंने हमारे शो 'रामायण' में सुग्रीव और बाली का किरदार निभाया था वो अब नहीं रहे. भगवान उनकी आत्मा को शांति दे और उनके परिवार की हिम्मत दे."
गौरतलब है कि कोरोना वायरस (Coronavirus) के कारण देशभर में लॉक डाउन (Lockdown) के चलते दूरदर्शन पर टीवी शो 'रामायण' और 'महाभारत' समेत अन्य कार्यक्रमों को भी वापस लाया गया. इसके चलते फैंस भी बेहद खुश थे लेकिन अब ये खबर सुनकर फैंस भी दुखी हैं.