Ramayan Telecast Time on Doordarshan: इस दिन से दूरदर्शन पर होगा रामानंद सागर की ‘रामायण’ का प्रसारण, जानें टेलीकास्ट का समय

रामानंद सागर की रामायण का एक बार फिर से पांच फरवरी से दूरदर्शन पर प्रसारण होने जा रहा है. इस लोकप्रिय शो को दर्शक हर रोज शाम 6 बजे और इसके पुन: प्रसारण को दोपहर 12 बजे देख सकते हैं.

रामानंद सागर की रामायण (Photo Credits: X)

Ramayan Telecast Time on Doordarshan: रामानंद सागर (Ramanand Sagar) की 'रामायण' (Ramayan) टीवी का सबसे पॉपुलर पौराणिक सीरियल रहा है, जो आज भी हर किसी का फेवरेट है. 90 के दशक के बच्चों का बचपन इस पौराणिक सीरियल को देखते हुए बीता है. 90 के दशक की रामानंद सागर की रामायण को आज भी उसी तरह से पसंद किया जाता है, जैसे पहले किया जाता था. जब कोरोना वायरस लॉकडाउन के दौरान इसका फिर से प्रसारण किया गया था तो इसे दर्शकों ने काफी पसंद किया था और अब एक बार फिर से यह सीरियल टीवी पर प्रसारित होने जा रहा है. जी हां, रामानंद सागर की रामायण का पांच फरवरी से दूरदर्शन पर प्रसारण होने जा रहा है. इस लोकप्रिय शो को दर्शक हर रोज शाम 6 बजे और इसके पुन: प्रसारण को दोपहर 12 बजे देख सकते हैं.

इसकी जानकारी देते हुए @DDNational ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसके साथ कैप्शन लिखा है-

मंगल भवन अमंगल हारी।

द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी॥

धर्म, प्रेम और समर्पण की अद्वितीय गाथा...एक बार फिर आ रहा है पूरे भारत का सबसे लोकप्रिय शो 'रामायण', देखिए #DDNational पर 5 फरवरी से प्रतिदिन शाम 6 बजे और पुनः प्रसारण दोपहर 12 बजे. यह भी पढ़ें: Ramanand Sagar Ramayan Returns On Doordarshan: प्रभु श्री राम पधारेंगे आपके द्वार! दूरदर्शन पर प्रिय धारावाहिक 'रामायण' का होगा पुन: प्रसारण

देखें ट्वीट-

गौरतलब है कि साल 1987 में यह सीरियल प्रसारित हुआ था, जो एक बार फिर से दर्शकों के बीच लौट रहा है. इस शो में अरुण गोविल ने भगवान राम, दीपिका चिखलिया ने माता सीता और सुनील लहरी ने लक्ष्मण का किरदार निभाया था. इस शो में श्रीराम और सीता की भूमिका निभाने वाले इन स्टार्स को आज भी लोग भगवान के रूप में ही देखते हैं.

Share Now

\