Rahul Vaidya ने गर्लफ्रेंड दिशा परमार संग खेली होली, फोटो शेयर कर फैंस को दी बधाई

इन तस्वीरों को राहुल ने अपने सोशल मीडिया पर लिखा कि आप सभी को होली की ढेर सारी बधाईयां, मेरे और मेरे प्यार की तरफ से. घर पर रहे और सेफ रहें.

राहुल वैद्य और दिशा परमार की होली (Image Credit: Instagram)

बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) में कमाल दिखाने वाले राहुल वैद्य (Rahul Vaidya ) भले ही शो ना जीत पाए लेकिन इस रियलिटी शो के चलते उनकी जबरदस्त फैन फॉलोविंग जरूर हो गई. यही कारण है कि सोशल मीडिया पर आए दिन उनके पोस्ट वायरल होते रहते हैं. होली के मौके पर पर राहुल वैद्य ने फैंस को शानदार गिफ्ट दिया. राहुल ने गर्लफ्रेंड दिशा परमार संग होली खेलते हुए फोटो शेयर की है. इन तस्वीरों में दोनों के बीच का प्यार देखते ही बन रहा है. इस दौरान दोनों ने वाईट कलर का ड्रेस पहन रखा है. दोनों बड़े ही प्यार से एक दूसरे संग होली खेलते दिखाई दे रहे हैं.

इन तस्वीरों को राहुल ने अपने सोशल मीडिया पर लिखा कि आप सभी को होली की ढेर सारी बधाईयां, मेरे और मेरे प्यार की तरफ से. घर पर रहे और सेफ रहें. परिवार के साथ होली मनाइए और मिठाई खाना ना भूले. राहुल के इस पोस्ट के बाद तमाम लोग उन्हें बधाई देते दिखाई दिए. यह भी पढ़े: Happy Holi 2021: अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया पर थ्रोबैक फोटो शेयर कर फैंस को दी होली बधाई

आपको बता दे कि राहुल वैद्य ने बिग बॉस में दिशा परमार संग अपने प्यार का इजहार किया था. जिसके बाद दिशा ने भी बिग बॉस के घर में ही राहुल को आई लव यू कहा और शादी के लिए इजहार किया था.

Share Now

\