KBC 13 में पहुंचे प्रतीक गांधी अमिताभ बच्चन के सामने हुए इमोशनल, कहा- कामयाबी पाने में लगे 14 साल

प्रोमो में अमिताभ बच्चन प्रतीक से पूछते हैं कि आपकी लाइफ का टर्निंग पॉइंट क्या रहा है? जिसके जवाब में प्रतीक कहते है कि पिछले साल रिलीज हुई वेब सीरीज स्कैम ने मेरी ज़िन्दगी को बदल कर रख दिया.

प्रतीक गांधी और अमिताभ बच्चन (Image Credit: Instagram)

कौन बनेगा करोड़पति 13 (Kaun Banega Crorpati 13) के मंच पर इस बार पंकज त्रिपाठी और प्रतीक गांधी (Partik Gandhi) बतौर गेस्ट बनकर पहुंचे हैं. शो के दौरान महानायक और उनके बीच जमकर बातचीत हुई. इस दौरान अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने प्रतिक और जर्नी को लेकर कई सवाल किए. जिसके जवाब सुनकर ना केवल दर्शक बल्कि खुद अमिताभ बच्चन भी अचंभित रह गए. इस शो का एक प्रोमो सामने आया है. जिसमें प्रतीक गांधी अपनी बातों से सबका दिल जीतते दिखाई दे रहें हैं. प्रोमो में अमिताभ बच्चन प्रतीक से पूछते है कि आपके जीवन की गाथा बताइए. जिसके बाद प्रतीक कहते है कि ज्यादातर लोग कामयाबी में दिलचस्पी रखते हैं लेकिन उसके प्रोसेस को लेकर लोग दिलचस्पी नहीं दिखाते हैं. जिसके बाद प्रतीक महानायक के सामने अपनी पूरी दिनचर्या को सुनाते हैं. जिसे सुनकर बिग भी हैरान रह जाते हैं. इसके साथ ही अपनी ज़िन्दगी में पत्नी के महत्त्व को भी बताते हैं. जिसके बाद हर कोई उनके लिए तालियां बजाने लगता है.

प्रोमो में अमिताभ बच्चन प्रतीक से पूछते हैं कि आपकी लाइफ का टर्निंग पॉइंट क्या रहा है? जिसके जवाब में प्रतीक कहते है कि पिछले साल रिलीज हुई वेब सीरीज स्कैम ने मेरी ज़िन्दगी को बदल कर रख दिया. बहुत लोगों ने कहा कि आपको रातोंरात कामयाबी मिल गई. लोगों के लिए रातोंरात होगी लेकिन मेरे लिए ये रात 14 साल लंबी थी.

इसके साथ ही प्रतीक ने कहा कि आज वो जिस भी मुकाम पर है उसके लिए उनका परिवार और पत्नी जिम्मेदार है. ऐसे में शुक्रिया जैसे शब्द के साथ उन्हें नहीं बताया जा सकता है.

Share Now

\