Pavitra Punia Bold Photos: Bigg Boss 14 कंटेस्टेंट पवित्रा पुनिया का ये बोल्ड फोटोशूट उड़ा देगा आपके होश, हॉट पिक्चर्स हुई वायरल
पवित्रा पुनिया (Photo Credits: Instagram)

Pavitra Punia Bold Photos: एक्ट्रेस पवित्रा पुनिया इन दिनों 'बिग बॉस 14' के घर में एंटरटेनमेंट का भरपूर डोज देती हुई नजर आ रही हैं. शो में वो अपनी पर्सनल लाइफ से ज्यादा अपनी प्रोफेशनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं. सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें वो इस बात का कॉन्फेशन करती नजर आ रही हैं कि वो एक ही समय पर दो लोगों के साथ रिलेशनशिप में थी.

पवित्रा इन दिनों बिग बॉस के घर में एजाज खान के साथ अपनी बढ़ती नजदीकियों के चलते काफी चर्चा में हैं. शो के हालिया एपिसोड में देखा गया कि किचन में खड़ी पवित्रा को एजाज अपनी बाहों में भरकर उठा लेते हैं.

 

View this post on Instagram

 

A cup of Bed Tea would be enough for a kickstart day ☕️ . . . . #beautifulmorning #traveldiaries #pavitrapunia

A post shared by Pavitra (@pavitrapunia_) on

इस शो के अलावा रियल लाइफ में भी भी पवित्रा अपनी हॉटनेस के चलते काफी चर्चा में रही हैं. उनके सोशल मीडिया पर उनके बोल्ड फोटोज की भरमार है जिसमें वो बेहद हॉट अंदाज में नजर आ रही हैं.

 

View this post on Instagram

 

Status; “Majesty”. #darkknight

A post shared by Pavitra (@pavitrapunia_) on

इन तस्वीरों को देखकर पता चलता है कि पवित्रा को फोटोशूट कराने का काफी शौक है और वो अपनी हॉटनेस के जलवे बिखेरने का कोई मौका नहीं गंवाती हैं.

पवित्रा पुनिया (Photo Credits: Instagram)

ये भी पढ़ें: Paras Chhabra on Pavitra Punia: बिग बॉस 13 फेम पारस छाबड़ा का बयान कहा- पवित्रा पुनिया ने मुझसे छुपाई थी अपनी शादी की बात!

 

View this post on Instagram

 

⚠️

A post shared by Pavitra (@pavitrapunia_) on

हाल ही में जब शो में पवित्रा की एंट्री हुई तो उनके एक्स-बॉयफ्रेंड पारस छाबड़ा ने उन्हें लेकर कुछ शॉकिंग खुलासे किये थे जिसे सुनकर हर कोई हैरान रह गया.

 

View this post on Instagram

 

🕸🕷

A post shared by Pavitra (@pavitrapunia_) on

पारस ने बताया था कि पवित्रा ने उनसे ये बात छुपाए रखी कि वो शादीशुदा हैं और इस बात का खुलासा होने के बाद वो दंग रह गए थे. पारस ने बताया था कि पवित्रा के पति ने खुद उन्हें इस बात की जानकारी दी थी.