The Kapil Sharma Show: Bharti Singh के शो छोड़ने की अफवाह पर कृष्णा अभिषेक ने तोड़ी चुप्पी, कहा- मैं और कपिल उसके साथ खड़े रहेंगे
भारती सिंह 'द कपिल शर्मा' शो से एक्सिट होनेवाली हैं. सोनी चैनल ने उन्हें शो से बाहर का रास्ता दिखा दिया हैं. इन सभी ख़बरों पर कृष्णा अभिषेक ने महज एक अफवाए बता कर सभी ख़बरों का खंडन किया. साथ ही कृष्णा ने भारती का समर्थन करते हुए कहा कि मैं और कपिल भारती के साथ खड़े रहेंगे.
कॉमेडियन भारती सिंह (Bharti Singh) और उनके पति हर्ष लिंबाचिया (Haarsh Limbachiyaa) को एनसीबी ने ड्रग्स केस में हिरासत में लिया था. तभी से लगातार खबरे आ रही हैं कि भारती सिंह 'द कपिल शर्मा' (The Kapil Sharma Show) शो से एक्सिट होनेवाली हैं. सोनी चैनल ने उन्हें शो से बाहर का रास्ता दिखा दिया हैं. इन सभी ख़बरों पर कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) ने महज एक अफवाए बता कर सभी ख़बरों का खंडन किया. साथ ही कृष्णा ने भारती का समर्थन करते हुए कहा कि मैं और कपिल भारती के साथ खड़े रहेंगे.
भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया के घर छापेमारी के दौरान एनसीबी के अधिकारी को गांजा बारामद हुआ. जिसके चलते भारती और उनके पति को एनसीबी ने हिरासत में ले लिया था. हालांकि उन्हें कोर्ट से जमानत मिल गई. जिसके बाद खबरे आने लगी की सोनी टीवी ने भारती सिंह को शो से बाहर का रास्ता दिखा दिया हैं. वहीं अब कृष्णा अभिषेक ने बॉम्बे टाइम्स को दिए गए इंटरव्यू के दौरान बताया कि कपिल और मैं हमेशा भारती सिंह के साथ खड़े रहेंगे, फिर चाहे कुछ भी क्यों न हो जाए. अगर ऐसा होता भी है तो मैं भारती को सपोर्ट करूंगा. उसे काम पर वापस आना ही होगा. जो होगा वो होगा. हम भारती के साथ खड़े हैं, मैं और कपिल. उसको मेरी ओर से पूरा सपोर्ट मिलेगा. और चैनल ने ऐसा कोई कदम नहीं उठाया है अभी तक.” यह भी पढ़े: Bharti Singh-Haarsh Limbachiyaa: भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया को ड्रग्स मामले में मिली जमानत
बता दें कि पिछले कई दिनों से भारती सिंह के ‘द कपिल शर्मा शो’ छोड़ने की खबरे आ रही है. इसपर पहले कीकू शारदा और अब कृष्णा अभिषेक का रिएक्शन आया है. कीकू शारदा ने कहा था कि भारती केवल एक एपिसोड की शूटिंग करने नहीं आईं, लेकिन यह नॉर्मल है. हर एपिसोड में भारती का रोल नहीं होता है. हमारे पास भारती सिंह के शो छोड़ने की खबर नहीं आई हैं.