पुलवामा आतंकी हमले पर बयान देना नवजोत सिंह सिद्धू को पड़ा महंगा, 'द कपिल शर्मा शो' से होंगे बाहर
जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) के पुलवामा (Pulwama) में गुरुवार को हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया. इस हमले में सीआरपीएफ (CRPF) के 40 से ज्यादा जवान शहीद हो गए हैं. कई मशहूर हस्तियों ने शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी है
जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) के पुलवामा (Pulwama) में गुरुवार को हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया. इस हमले में सीआरपीएफ (CRPF) के 40 से ज्यादा जवान शहीद हो गए हैं. कई मशहूर हस्तियों ने शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी है. पूर्व क्रिकेटर और मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने भी इस हमले को लेकर बयान दिया था. उनके बयान की जमकर आलोचना की जा रही है. सिद्धू ने कहा था कि, "कुछ चंद बुरे लोगों की वजह से हम पूरे देश को कैसे जिम्मेदार ठहरा सकते हैं? ये मामला कायरता का सबूत है और मैं इसकी कड़ी निंदा करता हूं. इस तरह की कोई भी हिंसा बर्दाश्त नहीं की जाएगी. जो दोषी है उन्हें सजा मिलनी चाहिए."
सिद्धू को यह बयान देना भारी पड़ गया है. टाइम्स नाउ के सूत्रों के मुताबिक, "चैनल ने प्रोडक्शन हाउस से कहा है कि सिद्धू को द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) से हटा दिया जाए. यह अस्थायी नहीं है. वो उन्हें शो से बाहर का रास्ता दिखा देंगे. जब मी टू मूवमेंट के दौरान अनु मलिक पर आरोप लगे थे तब भी चैनल ने स्टैंड लिया था. चैनल ने अर्चना पूरन सिंह के साथ दो एपिसोड शूट किए हैं और शायद वो ही उन्हें रिप्लेस करेंगी. इस घटना को ध्यान में रखकर एपिसोड शूट नहीं किए गए थे लेकिन अब चैनल अर्चना पूरन सिंह को स्थायी रूप से ला सकता है. कुछ बातचीत होनी बाकी है, उसके बाद सब फाइनल होगा."
यह भी पढ़ें:- पुलवामा आतंकी हमले को लेकर सिद्धू का बड़ा बयान, कहा- आतंकवाद का कोई देश नहीं होता
आपको बता दें कि सिद्धू के इस बयान को लेकर यूजर्स ने ट्विटर पर नाराजगी जाहिर की थी. लोगों का कहना था कि उन्हें 'द कपिल शर्मा शो' से हटाया जाना चाहिए और पूरी तरह से बॉयकॉट करना चाहिए. हो सकता है कि शो के मेकर्स ने इसी को देखते हुए ऐसा फैसला लिया है.