Shweta Tiwari के CCTV फुटेज का राष्ट्रीय महिला आयोग ने लिया संज्ञान, Abhinav Kohli की बढ़ सकती हैं मुश्किलें
टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी ने हाल ही में अपनी सोसाइटी का एक सीसीटीवी फुटेज शेयर किया था जिसमें उनके पति अभिनव कोहली जबरन उनके बेटे को खींचते और हिंसा का प्रयोग करते नजर आ रहे थे. वीडियो को देखने के बाद राष्ट्रीय महिला आयोग ने इस मामले का संज्ञान लिया है. महिला आयोग ने इस संदर्भ में महाराष्ट्र के डीजीपी को पत्र लिखते हुए इसकी जांच कर योग्य कार्रवाई करने का अनुरोध किया है.
टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी ने हाल ही में अपनी सोसाइटी का एक सीसीटीवी फुटेज शेयर किया था जिसमें उनके पति अभिनव कोहली जबरन उनके बेटे को खींचते और हिंसा का प्रयोग करते नजर आ रहे थे. इस वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया पर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रया देने लगे. अब खबर आई है कि वीडियो को देखने के बाद राष्ट्रीय महिला आयोग (National Commission for Women- NCW) ने इस मामले का संज्ञान लिया है.
महिला आयोग ने इस संदर्भ में महाराष्ट्र के डीजीपी को पत्र लिखते हुए इसकी जांच कर योग्य कार्रवाई करने का अनुरोध किया है. आयोग ने ट्वीट कर जानकारी देते हुए लिखा, "एनसीडब्ल्यू इंडिया इस घटना को देखकर हैरान है और इसका संज्ञान लिया है. चेयरपर्सन रेखा शर्मा ने महाराष्ट्र डीजीपी को पत्र लिखकर तत्काल इस मामले में हस्तक्षेप करके कानून के अनुसार योग्य कार्रवाई करने को कहा है."
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, अपने पत्र में रेखा शर्मा ने मुंबई पुलिस कमिश्नर हेमंत नागराले को पूरा मामला बताते हुए कहा, "इस हलचल में श्वेता तिवारी जमीन पर गिर जाती हैं. आरोपी लगातार हंगमा मचाते हुए घर में भी घुस जाता है."
रेखा शर्मा ने कहा कि इस तरह से महिला और बच्चे के साथ हुई हिंसा को देखकर आयोग भी हैरान है. इसलिए इसपर कार्रवाई करना जरुरी है. इस मामले में क्या एक्शन लिया जाता है उसे 10 दिनों के भीतर जवाब में सौंपना जरुरी है.
ज्ञात हो कि श्वेता तिवारी और अभिनव कोहली ने साल 2013 में शादी की थी और इन्हें 4 साल का एक बेटा भी है. 2019 में ये दोनों अलग हो गए थे. हाल ही में अभिनव ने सोशल मीडिया पर अपने कुछ वीडियोज पोस्ट करते हुए आरोप लगाया कि श्वेता उनके बच्चे को बीमार हालत में एक होटल रूम में छोड़कर 'खतरों के खिलाड़ी 11' में हिस्सा लेने साउथ अफ्रीका चली गई. हालांकि एक्ट्रेस ने सबही आरोपों का पूरी तरह से खंडन किया है.