Naagin 5 Promo: नागिन बनी हिना खान का प्रोमो आया सामने, युगों पुरानी प्रेम कहानी की होगी शुरुआत

एकता कपूर का पोप्युलर शो 'नागिन 5' का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. 'नागिन 5' के मेकर्स ने इस शो का प्रोमो रिलीज कर दिया हैं. यह प्रोमो बहुत ही इंट्रेस्टिंग और आकर्षक लग रहा हैं. शो में हिना खान इच्छाधारी नागीन बनी हैं. मोहित मल्होत्रा ने उनके प्यार यानी नाग के किरदार में नजर आ रहे हैं. तो वहीं धीरज धुपर विलेन के किरदार में नजर आएंगे.

Naagin 5 Promo: नागिन बनी हिना खान का प्रोमो आया सामने, युगों पुरानी प्रेम कहानी की होगी शुरुआत
हिना खान का लुक नागिन 5 में

एकता कपूर का पॉपुलर शो 'नागिन 5' (Naagin 5) का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. 'नागिन 5' के मेकर्स ने इस शो का प्रोमो रिलीज कर दिया हैं. यह प्रोमो बहुत ही इंट्रेस्टिंग और आकर्षक लग रहा हैं. शो में हिना खान इच्छाधारी नागीन बनी हैं. मोहित मल्होत्रा (Mohit Malhotra) ने उनके प्यार यानी नाग के किरदार में नजर आ रहे हैं. तो वहीं धीरज धुपर (Dheeraj Dhoopar) विलेन के किरदार में नजर आएंगे.

प्रोमो में दिखाया गया हैं कि, मोहित और हिना एक दुसरे के प्यार में खोए हुए हैं. वहीं धीरज धुपर उनके प्यार को ग्रहण लगाने विलेन बनकर पहुंचते हैं. वो नागिन को पाकर अपनी प्रेम कहानी को पूरी करना चाहते हैं. वहीं प्रोमो के बैकग्राउंड में बताया गया है कि सत्ययुग से कलयुग तक अपनी प्रेम कहानी को पूरा करने आ र ही हैं नागिन. इस प्रोमो को कलर्स टीवी ने अपने ऑफीशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर कर कैप्शन में लिखा, "शूरू हो राही है नागिन के प्यार की जंग!" 'नागिन5' का यह प्रोमो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा हैं. यह भी पढ़े: हिना खान ने ‘नागिन 5’ में काम करने के अनुभव को किया शेयर, कहा- सेट पर बच्चों जैसा हुआ महसूस

बता दें कि नागिन एकता कपूर की हिट फ्रैंचाइजी हैं. 'नागिन 4' शो  8 अगस्त को ख़त्म होनेवाला हैं वहीं 9 अगस्त से शनिवार और रविवार रात 8 बजे हिना खान अपनी प्रेम कहानी की जंग को लेकर कलर्स टीवी पर आ रही हैं.

Share Now

संबंधित खबरें

Viral Video: यूपी के गोंडा में नागिन डांस करने वाले युवक को सांप ने काटा, अस्पताल में कराया गया भर्ती

Ekta Kapoor Birthday: 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' से 'गंदी बात' तक, एकता कपूर की रचनात्मक यात्रा पर एक नज़र!

Hina Khan Back to Work After Wedding: शादी के अगले ही दिन काम पर लौटीं हिना खान, बोलीं- 'Work Comes First'

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: स्मृति ईरानी दोबारा निभाएंगी तुलसी का किरदार, Z सिक्योरिटी के साथ शुरू की शूटिंग

\