Sa Re Ga Ma Pa Li'l Champs 2020: उदित नारायण, अलका याग्निक और कुमार सानू करेंगे म्यूजिकल कमबैक, ये रही डिटेल्स

बॉलीवुड के उदित नारायण, अलका याग्निक और कुमार सानू एक आगामी टीवी रियलिटी शो के माध्यम से एक बार फिर 1990 के दशक के संगीत व धुन को वापस लाने के लिए तैयार हैं. इन गायकों को खासकर सदाबहार रोमांटिक गानों के लिए जाना जाता है.

(from left to right) Singer Udit Narayan, Alka Yagnik And Kumar Sanu. (Photo Credits: Instagram)

मुंबई: बॉलीवुड के उदित नारायण (Udit Narayan), अलका याग्निक (Alka Yagnik) और कुमार सानू (Kumar Sanu) एक आगामी टीवी रियलिटी शो के माध्यम से एक बार फिर 1990 के दशक के संगीत व धुन को वापस लाने के लिए तैयार हैं. इन गायकों को खासकर सदाबहार रोमांटिक गानों के लिए जाना जाता है. ये जल्द ही रियलिटी शो सा रे गा मा पा लिटिल चैंप्स में मेंटर की भूमिका में नजर आएंगे.

शो को यह बुधवार को लॉन्च किया गया. संगीत की शाम के दौरान शो के मेजबान मनीष पॉल ने मेंटर्स का परिचय दिया.  यह भी पढ़ें: अलका याग्निक, उदित नारायण और कुमार सानु को FWICE ने किया आगाह, अमेरिका में पाकिस्तानी शख्स के इवेंट में ना करें परफॉर्म

इस दौरान गायक उदित ने कहा, "यह मेरे लिए काफी खुशी की बात है कि मेरी करीबी दोस्त अलका याग्निक और कुमार सानू के साथ काम करने का मौका मिला. अतीत में हमने एक साथ बहुत काम किया है. हम तीनों का साथ आना आइकॉनिक है."

वहीं कुमार सानु ने कहा, "ऐसी कई यादें और घटनाएं हैं, जिसका खुलासा हम शो के दौरान करेंगे. यह दिलचस्प होने वाला है."

जहा गायक कुमार सानु ने गाने “धीरे धीरे से मेरी जिंदगी में आना” से लोगो को एंटरटेन किया, वही अलका याग्निक ने अपना गाना “कुछ कुछ होता है” से ऑडियंस का दिल जीत लिया.

 

म्यूजिकल प्रेस ने दिखाई शो के लाइव परफॉरमेंस की एक छोटी सी झलक. प्रतियोगियों से बात करते दोहरान अलका याग्निक बोली “हमें सबसे बेहतरीन प्रतियोगी का चुनाव करने में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. सभी लोग बेहद टैलेंटेड हैं."

यह शो 29 फरवरी से जी टीवी पर प्रसारित होगा.

Share Now

\