Mabaharat Facts: पुनीत इस्सर से भीम का रोल करवाना चाहते थे बीआर चोपड़ा, लेकिन एक्टर ने इस कारण चुना दुर्योधन का किरदार

एक्टर पुनीत इस्सर ने बताया कि शुरुआत में उन्हें बीआर चोपड़ा ने इस शो में भीम का रोल ऑफर किया था जिसे उन्होंने मना कर दिया था. इंडिया टुडे को दिए हुए अपने इंटरव्यू में पुनीत ने इस बात का खुलासा किया है. पुनीत ने कहा, "मेरे ऑडिशन के बाद बीआर चोपड़ा ने कहा तुम्हें भीम के रोल के लिए चुन लिया गया है.

पुनीत इस्सर (Photo Credits: Instagram)

दूरदर्शन (Doordarshan) पर प्रसारित टीवी शो 'महाभारत' (Mahabharat) अपनी वापसी के साथ ही टीआरपी (TRP) के कई सारे रिकॉर्ड तोड़ रहा है. इस शो को दर्शकों से काफी प्रेम मिल रहा है और इसके किरदारों को भी खूब पसंद किया जा रहा है. अब इस शो में दुर्योधन के रोल में नजर आ रहे एक्टर पुनीत इस्सर (Puneet Issar) ने बताया कि शुरुआत में उन्हें बीआर चोपड़ा (BR Chopra) ने इस शो में भीम का रोल ऑफर किया था जिसे उन्होंने मना कर दिया था.

इंडिया टुडे को दिए हुए अपने इंटरव्यू में पुनीत ने इस बात का खुलासा किया है. पुनीत ने कहा, "मेरे ऑडिशन के बाद बीआर चोपड़ा ने कहा तुम्हें भीम के रोल के लिए चुन लिया गया है. मैंने कहा नहीं सर, मैंने महाभारत पढ़ा है और मैं दुर्योधन का किरदार करना चाहूंगा. उन्होंने कहा, 'कमाल है, हम तुम्हें हीरो बना रहे हैं लेकिन तुम विलन बनना चाहते हो.' मैंने उनसे कहा की मैंने जयद्रथ नाम की किताब पढ़ी है. ये मैथिलि शरण गुप्त द्वारा लिखा एक महा-काव्य है. मैंने जयद्रथ पढ़ी और मुझे दुर्योधन के रोल के लिए फौरन चुन लिया गया था. इस तरह से मुझे ये किरदार मिला."

ये भी पढ़ें: Mahabharat Memes: महाभारत के भीष्म पितामाह असल जिंदगी में हैं बेहद कूल, Viral मीम्स में फैंस ने खोली पोल

आगे बात करते हुए पुनीत ने कहा, "उरुभंगम, महाकवि भास द्वारा लिखा गया था जिसमें महाभारत को दुर्योधन के दृष्टिकोण से दर्शाया गया है. मुझे इस किरदार की गहराई पता थी. हो सकता है भीम ज्यादा मशहूर किरदार था लेकिन मेरा मानना था कि मैं दुर्योधन के रोल के साथ न्याय कर पाऊंगा."

Share Now

संबंधित खबरें

IND vs SA 3rd T20I 2025 Live Telecast On DD Sports: क्या फ्री डिश पर उपलब्ध होगा भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका तीसरे टी20 मैच का लाइव टेलीकास्ट? जानिए कैसे देखें दूरदर्शन के टीवी चैनल पर प्रसारण

IND vs SA 1st T20I 2025 Live Telecast On DD Sports: क्या फ्री डिश पर उपलब्ध होगा भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका पहले टी20 मैच का लाइव टेलीकास्ट? जानिए कैसे देखें दूरदर्शन के टीवी चैनल पर प्रसारण

IND vs SA 3rd ODI 2025 Scorecard: भारतीय गेंदबाज़ों ने दक्षिण अफ्रीका को 270 रन पर किया ऑलआउट, क्विंटन डिकॉक का शतक; प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप यादव ने झटके 4-4 विकेट

IND vs SA 3rd ODI 2025 Live Telecast On DD Sports: क्या फ्री डिश पर उपलब्ध होगा भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका तीसरे वनडे मैच का लाइव टेलीकास्ट? जानिए कैसे देखें दूरदर्शन के टीवी चैनल पर प्रसारण

\