Salman Khan नहीं अब Bigg Boss में दिखाई देगा Karan Johar का दम, सोशल मीडिया पर किया ऐलान
करण जौहर ने अपने सोशल मीडिया पेज पर इस बात का ऐलान किया है. करण जौहर ने फोटो शेयर करते हुए लिखा कि ठीक है. ये मैं हूं. बिग बॉस OTT का होस्ट.
पिछले कई सालों से सलमान खान (Salman Khan) बिग बॉस (Bigg Boss) के तमाम सीजन को होस्ट (Host) करते आ रहे हैं. हाल ही में उन्होंने बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) को लेकर भी कई दिलचस्प ऐलान किए थे. लेकिन अब बिग बॉस का आने वाला सीजन सलमान खान नहीं बल्कि करण जौहर (Karan Johar) होस्ट करने वाले हैं. जिसका ऐलान खुद करण जौहर ने अपने इंस्टाग्राम पर किया है. दरअसल सलमान खान हमेशा की तरह ही बिग बॉस 15 के भी होस्ट बने रहेंगे लेकिन करण जौहर बिग बॉस के OTT वर्जन को होस्ट करने जा रहे हैं.
करण जौहर ने अपने सोशल मीडिया पेज पर इस बात का ऐलान किया है. करण जौहर ने फोटो शेयर करते हुए लिखा कि ठीक है. ये मैं हूं. बिग बॉस OTT का होस्ट. जबकि पोस्टर लिखा है कि ओवर द टॉप पर मिलिए ओवर द टॉप से.
आपको बता दे कि इससे पहले बिग बॉस OTT के लिए सिद्धार्थ शुक्ला, शहनाज गिल, रोहित शेट्टी और फराह खान का नाम सामने आ रहा था. लेकिन कलर्स चैनल सबको चौंकाते हुए करण जौहर को शो होस्ट बनाया है. वूट पर शुरू होने जा रहे बिग बॉस के OTT वर्जन में कई आम इंसानों के साथ सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर भी नजर आने जा रहे हैं. जिसकी शुरुआत 8 अगस्त से होगी.