Bharti Singh के बाद Drugs Case में Kapil Sharma होंगे गिरफ्तार कहकर Troll कर रहा था शख्स, कॉमेडियन ने दिया मुंहतोड़ जवाब
ड्रग्स केस में पॉपुलर कॉमेडियन भारती सिंह की गिरफ्तारी के बाद से ही कपिल शर्मा को भी सोशल मीडिया पर टारगेट किया जा रहा है. भारती कपिल के साथ उनके शो 'द कपिल शर्मा' में नजर आती हैं.
Kapil Sharma Trolled: ड्रग्स केस में पॉपुलर कॉमेडियन भारती सिंह की गिरफ्तारी के बाद से ही कपिल शर्मा को भी सोशल मीडिया पर टारगेट किया जा रहा है. भारती कपिल के साथ उनके शो 'द कपिल शर्मा' में नजर आती हैं. भारती और उनके पति हर्ष लिंबाचिया को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम ने मुंबई में गिरफ्तार किया था जिसके बाद वो जमानत पर रिहा हुए हैं. अब इस मामले को लेकर कपिल को भी काफी हद तक ट्रोल किया जा रहा है.
ट्विटर पर कई लोग ये कहकर कपिल का मजाक उड़ा रहे हैं कि अब अगला नंबर कपिल का हो सकता है. हाल ही एक ऐसे ही ट्वीट को आड़े हाथ लेते हुए कपिल ने भी उसका करारा जवाब दिया. हालांकि बाद में उन्होंने अपने उस ट्वीट को किसी कारण डिलीट कर दिया.
आपको बता दें कि भारती और हर्ष पर ड्रग्स के सेवन का आरोप था जिसे उन्होंने एनसीबी की पूछताछ के दौरान स्वीकार भी किया था. इसके बाद उनका मेडिकल टेस्ट करवा कर उन्हें मुंबई की एक अदालत में पेश किया गया.
उनपर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए उन्हें 4 दिसंबर तक हिरासत में भेज दिया गया था. इसके बाद इन्होंने अपनी जमानत के लिए अर्जी दी थी जिसे अदालत ने स्वीकार करते हुए इन्हें रिहा कर दिया.