Indian Idol 15: 'इंडियन आइडल 15' की कंटेस्टेंट Radha Srivastava पर उठा कॉपी का सवाल, बालेश्वर यादव के सिग्नेचर स्टाइल की नकल करने का लगा आरोप

'इंडियन आइडल 15' ने अपने शुरुआत से ही दर्शकों का दिल जीतना शुरू कर दिया है. इस सीजन में एक कंटेस्टेंट राधा श्रीवास्तव खासा चर्चा में हैं, जिनकी आवाज और परफॉर्मेंस ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया.

Radha Srivastav ([Photo Credits: Instagram)

Indian Idol 15: 'इंडियन आइडल 15' ने अपने शुरुआत से ही दर्शकों का दिल जीतना शुरू कर दिया है. इस सीजन में एक कंटेस्टेंट राधा श्रीवास्तव खासा चर्चा में हैं, जिनकी आवाज और परफॉर्मेंस ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया. शो में राधा ने 'चटनिया सिलवट पर पीसी' गाना गाया, जिसमें उनका 'रई...रई...रई...' वाला अंदाज शो के जज बादशाह, श्रेया घोषाल और विशाल ददलानी को इतना पसंद आया कि उन्होंने मंच पर उनकी खूब सराहना की.

हालांकि, सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स ने राधा के इस सिग्नेचर स्टाइल पर सवाल उठाए हैं. एक्स (ट्विटर) पर कुछ यूजर्स ने पुराने लोकगायक बालेश्वर यादव का वीडियो शेयर करते हुए दावा किया है कि राधा ने उनके स्टाइल को कॉपी किया है. बालेश्वर यादव उत्तर प्रदेश के मऊ जिले से ताल्लुक रखते थे और भोजपुरी और अवधी संगीत में उनका नाम काफी ऊंचा था. उन्होंने 70 और 80 के दशक में भोजपुरी संगीत को पहचान दिलाई और उनकी लोकप्रियता इतनी बढ़ी कि उनके कई गानों को बॉलीवुड में भी कॉपी किया गया. उनके शिष्यों में निरहुआ और खेसारी यादव जैसे कलाकार भी शामिल रहे हैं.

राधा ने इंडियन आइडल के मंच पर बिखेरा अपनी आवाज का जादू:

कुछ यूजर्स ने राधा पर साहित्यिक चोरी का आरोप लगाते हुए विशाल ददलानी को टैग कर अपनी नाराजगी जताई. उन्होंने कहा कि किसी लोकगायक के सिग्नेचर स्टाइल को कॉपी कर उसे खुद की रचनात्मकता के रूप में पेश करना उचित नहीं है. सोशल मीडिया पर इस बहस ने तूल पकड़ लिया है और यूजर्स के बीच राधा के परफॉर्मेंस को लेकर बहस छिड़ गई है कि क्या यह उनके खुद का स्टाइल था या बालेश्वर यादव की नकल.

राधा पर लगा कॉपी करने का आरोप:

वहीं, राधा के फैंस उनकी परफॉर्मेंस का बचाव करते हुए कह रहे हैं कि यह केवल एक प्रेरणा का रूप हो सकता है. इस मुद्दे पर शो के जजों या राधा की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन यह विवाद इंडियन आइडल के मंच के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी चर्चा का विषय बना हुआ है.

Share Now

\