Indian Idol 12 के फिनाले में पहुंचे The Great Khali, कंटेस्टेंट दानिश खान को फेंका स्टेज से
मेकर्स ने इसका एक धमाकेदार प्रोमो रिलीज किया है. जहां द ग्रेट खली की एंट्री देखने को मिल रही है. इस प्रोमो में सबसे पहले जय भानूशाली खली के पैर छूते दिखाई देते हैं. जिसके बाद वह शो के कंटेस्टेंट दानिश को द ग्रेट खली के साथ मुकाबला करने को कहते हैं.
इंडियन आइडल 12 (Indian Idol 12) की शुरुआत हो चुकी है. आज फिनाले में सभी कंटेस्टेंट्स जमकर परफॉर्म कर रहे हैं. सुबह 12:00 बजे से लेकर रात 12:00 बजे तक चलने वाले इस महा फिनाले में दर्शकों को तरह तरह का इंटरटेनमेंट देखने को मिल रहा है. इस बीच मंच पर पहुंचे हैं द ग्रेट खली. पहलवान खली ने स्टेज पर आते ही मानो धमाका कर दिया. उन्हें देखकर हर कोई दंग रह गया. म्यूजिक के मैदान में मसल की पॉवर हर किसी को हैरान कर रही थी. द ग्रेट खली की एंट्री के बाद होस्ट जय भानुशाली की मस्ती देखते बनी.
मेकर्स ने इसका एक धमाकेदार प्रोमो रिलीज किया है. जहां द ग्रेट खली की एंट्री देखने को मिल रही है. इस प्रोमो में सबसे पहले जय भानूशाली खली के पैर छूते दिखाई देते हैं. जिसके बाद वह शो के कंटेस्टेंट दानिश को द ग्रेट खली के साथ मुकाबला करने को कहते हैं. जैसा कि उम्मीद थी दानिश के साथ भी वही हुआ जो खली अपने दूसरे विरोधियों के साथ करते हैं. खली दानिश को उठाकर स्टेज के बाहर फेंक देते हैं. जिसे देखकर वहां मौजूद हर कोई दंग रह जाता है. आप भी देखिए यह फनी वीडियो.
आपको बता दें कि आज फिनाले में सभी कंटेस्टेंटस के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है. रात 12:00 बजे शो के विनर का ऐलान किया जाएगा. तो वही चर्चा हो रही है कि इस बार मेकर्स एक नहीं बल्कि 2 नामों को विनर बना सकते हैं. इसके साथ साथ ट्रॉफी जीतने वालो 25 लाख रुपए का चेक भी मिलेगा. इतना ही नहीं उसे म्यूजिक कंपनी के साथ गाना गाने का मौका भी मिलने जा रहा है.