Indian Idol 11 Winner: कभी जूता पॉलिश करने वाले सनी हिंदुस्तानी बने इंडियन आइडल 11 के विजेता, देखें Photos

सोनी टीवी ने अपने पॉपुलर सिनिंग रियलिटी शो 'इंडियन आइडल 11'के विनर की घोषणा कर दी है. यहां सनी हिंदुस्तानी ने विजेता का खिताब अपने नाम कर लिया है. वहीं रोहित राउत पहले रनरअप बने हैं. इस शो के फिनाले में 5 कंटेस्टेंट्स पहुंचे थे.

सनी हिंदुस्तानी (Photo Credits: File Photo)

Indian Idol 11 Winner: सोनी टीवी (Sony TV) ने अपने पॉपुलर सिनिंग रियलिटी शो 'इंडियन आइडल 11'के विनर की घोषणा कर दी है. यहां सनी हिंदुस्तानी (Sunny Hindustani) ने विजेता का खिताब अपने नाम कर लिया है. वहीं रोहित राउत (Rohit Raut) पहले रनरअप बने हैं. इस शो के फिनाले में 5 कंटेस्टेंट्स पहुंचे थे जो हैं- सनी हिंदुस्तानी (बठिंडा, पंजाब), रोहित राउत (लातूर, महाराष्ट्र), अनकोना मुखर्जी और अद्रिज घोष (कोलकाता) और रिधम कल्याण (अमृतसर, पंजाब). शो जीतने के मौके पर सनी को टी-सीरीज की अगली फिल्म में गाने का मौका मिलेगा. इसकी घोषणा आयुष्मान खुराना ने शो के एक प्रोमो में की थी.

इसमें कोई दोराय नहीं कि 'इंडियन आइडल 11' का फिनाले बेहद शानदार था. अक्टूबर, 2019 में शुरू हुआ ये शो अब खत्म हो चुका है. शो के फिनाले में कई धमाकेदार परफॉर्मेंस देखने को मिले. इनमें नेहा कक्कड़, आदित्य नारयण, आयुष्मान खुराना और अन्य 5 फिनालिस्ट्स मौजूद थे. इसी के साथ कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) और भारती सिंह (Bharti Singh) ने लाफ्टर का डोज देखकर सभी को खूब हंसाया. इस शो के विजेता का निर्णय सोनी लिव एप पर लाइव वोटिंग के जरिए किया गया. ये भी पढ़ें: Dance Plus 5 Winner: डांस प्लस 5 के विजेता बने रुपेश बाने, इनाम में मिली चमचमाती ट्रॉफी और 15 लाख रूपए

गौरतलब है कि परिवार की जिम्मेदारियों को पूरा करने के लिए सनी कभी बूट पॉलिश भी किया करते थे. लेकिन आज अपनी मेहनत और लगन से उन्होंने इस बड़े टीवी शो के विजेता का खिताब अपने नाम कर लिया है.

यहां आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana), नीना गुप्ता और गजराज राव मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे जिन्होंने शो के जजेस विशाल डडलानी, नेहा कक्कड़ और हिमेश रेशमिया के साथ मिलकर खूब एन्जॉय किया.

Share Now

\