वर्कआउट का लुफ्त उठाती नजर आईं हिना खान

अभिनेत्री हिना खान स्टाइल में रहकर अपनी बॉडी को टोन्ड कर रही हैं. नई तस्वीरों में अपनी पीठ को फ्लॉन्ट करती हुईं हिना ने सोशल मीडिया पर लिखा, "शुरुआत में वे पूछेंगे, तुम ऐसा क्यों कर रही हो..बाद में वे पूछेंगे, तुमने ऐसा कैसे किया! हैशटैगटोनइटअप उस लड़की की तरह बनिए जिसने ऐसा करने का फैसला लिया.हैशटैगवर्कआउटविदहिनाखान हैशटैगवर्कआउटइनस्टाइल."

हिना खान (Photo Credits: Instagram)

अभिनेत्री हिना खान (Hina Khan) स्टाइल में रहकर अपनी बॉडी को टोन्ड कर रही हैं. नई तस्वीरों में अपनी पीठ को फ्लॉन्ट करती हुईं हिना ने सोशल मीडिया पर लिखा, "शुरुआत में वे पूछेंगे, तुम ऐसा क्यों कर रही हो..बाद में वे पूछेंगे, तुमने ऐसा कैसे किया! हैशटैगटोनइटअप उस लड़की की तरह बनिए जिसने ऐसा करने का फैसला लिया.हैशटैगवर्कआउटविदहिनाखान हैशटैगवर्कआउटइनस्टाइल."

हिना ने हाल ही में अपना हेयरकट भी कराया, जिसमें वह काफी खूबसूरत नजर आ रही हैं. उन्होंने इससे पहले लिखा था, "सरप्राइज..डियर स्ट्रेस, गुड बाय. कुछ झमेले ही उड़ा दिए. न्यूलुक हैशटैगहेयरकट हैशटैगक्वॉरंटीनइफेक्ट." यह भी पढ़े: एक्ट्रेस हिना खान ने फैंस को दी जरुरी सलाह, कहा- इस वजह से फोन को अल्कोहल युक्त सैनिटाइजर से न करें साफ

पिछले महीने हिना ने एक वेब शो के लिए डबिंग करने के अपने अनुभव को साझा किया था. उन्होंने कहा था कि वह सेफ फील नहीं कर रही हैं.

Share Now

\