दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) के लिए आने वाले दिन काफी अहम होने वाले हैं. क्योंकि 8 फरवरी को दिल्ली में चुनाव और और 11 फरवरी को नतीजे आने हैं. ऐसे में मनोज तिवारी चाहेंगे को दिल्ली (Delhi) की जनता उन्हें बर्थडे गिफ्ट के तौर सत्ता पर काबिज होने का मौका दे. अब उनकी विश पूरी हो पाती है या नहीं ये आने वाले समय पता चल जाएगा. हालांकि राजनीति में कदम रखने से पहले मनोज तिवारी का एक बड़ा फिल्मी करियर रहा है. उन्होंने भोजपुरी सिनेमा में बतौर एक्टर कई फिल्में की और सिंगर के तौर पर कई बेहतरीन गाने भी गाए हैं.
1 फरवरी 1971 को बिहार में जन्मे मनोज तिवारी के फिल्मी करियर की शुरुआत साल 2003 में फिल्म ससुरा बड़ा पैसा वाला से हुई. फिल्म ने रिलीज के साथ ही उनके नाम का डंका बजा दिया. इसके बाद दरोगा बाबू I Love You और बंधन टूटे ना जैसी हिट फिल्में भी दी. इसके बाद मनोज तिवारी विवादित टीवी शो बिग बॉस का भी हिस्सा बने. इस शो स्वेता तिवारी के साथ उनकी अच्छी दोस्ती हो गई. खबरों की माने तो दोनों की दोस्ती चलते मनोज तिवारी का उनकी पत्नी के साथ रिश्ता भी खराब हो गया था. मनोज तिवारी के इस जन्मदिन के मौके पर आइए देखते हैं उनके 5 गाने. जो आज भी आसानी से सुनने को मिल जाते है.
जिया तू बिहार के लाला (गैंग्स ऑफ वासेपुर)
बगल वाली जान मारे ली
चट देनी मार देली
गोरिया चांद के अंजोरिया
बाड़ी शेर पर सवार
मनोज तिवारी के इस जन्मदिन के मौके पर लेटेस्टली हिंदी की तरफ से उन्हें बर्थडे की ढेर सारी शुभकामनाए.