Gold Glam & Style Awards 2020 Winners List: सिद्धार्थ शुक्ला, सुरभि चंदना, धीरज धोपर ने मारी बाजी, देखिए पूरी विनर लिस्ट

इस फंक्शन में सिद्धार्थ शुक्ला को जहां स्टाइल आइकॉन सोशल मीडिया और स्टाइल आइकॉन टीवी इंडस्ट्री का ख़िताब मिला वहीं हिना खान को भी 2 अवॉर्ड मिला. हिना को एक दिवा ऑफ़ टीवी इंडस्ट्री और सोशल मीडिया दिवा का ख़िताब मिला.

सिद्धार्थ शुक्ला, सुरभि चंदना और धीरज धोपर (Image Credit: Instagram)

Gold Glam & Style Awards 2020 Winners List: कोरोना वायरस का खतरा अभी कम नहीं हुआ लेकिन लोग धीरे धीरे नई लाइफ के साथ जुड़ते जा रहे है. कल रात मुंबई (Mumbai) में गोल्ड ग्लेम और स्टाइल अवॉर्ड का ऐलान हुआ. इस फंक्शन में कई टीवी सेलेब्स ने बाजी मारी. अवॉर्ड जीतने के बाद सभी ने सोशल मीडिया पर ख़ुशी जाहिर की. सिद्धार्थ शुक्ला, धीरज धोपर, सुरभि चंदना ने अपने इंस्टाग्राम पर अवार्ड जीतने बाद फोटो शेयर की. जिसपर फैंस अब जमकर प्यार लुटा रहें हैं. दरअसल मुंबई में हुए अवॉर्ड समारोह को बेहद ही सिंपल तरीके से आयोजित किया गया. इस मौके पर सिर्फ विजेताओं को बुलाया गया. और उन्हें अवॉर्ड्स ने नवाजा गया.

इस फंक्शन में सिद्धार्थ शुक्ला को जहां स्टाइल आइकॉन सोशल मीडिया और स्टाइल आइकॉन टीवी इंडस्ट्री का ख़िताब मिला वहीं हिना खान को भी 2 अवॉर्ड मिले. हिना को एक दिवा ऑफ़ टीवी इंडस्ट्री और सोशल मीडिया दिवा का ख़िताब मिला. धीरज धोपर को मोस्ट ग्लैमरस स्टार टीवी का अवॉर्ड मिला. जबकि सुरभि चंदना को द हॉट स्टेपर (फिमेल) के खिताब से नवाजा गया. आप भी देखिए सेलेब्स के ये पोस्ट. जो उन्होंने जीतने के बाद फैंस के साथ शेयर किए.

धीरज धोपर

सिद्धार्थ शुक्ला

सुरभि चंदना 

इस समारोह का आयोजन मुंबई के वेस्टइन होटल में किया गया. इस इवेंट की गेस्ट लिस्ट को बेहद ही टाईट रखा गया था. जिससे केवल जरूरी लोग ही यहां शिरकत कर सके.

Share Now

\