Coronavirus in India: कलर्स टीवी पर लौटेगा सलमान खान का शो 'बिग बॉस 13'

रियलिटी शो 'बिग बॉस 13', जिसके मेजबान सुपरस्टार सलमान खान थे, उसे टेलीविजन पर फिर से प्रसारित किया जाएगा. इसका प्रसारण कलर्स चैनल पर किया जाएगा.

(Photo Credits: Instagram)

रियलिटी शो 'बिग बॉस 13' (Bigg Boss 13), जिसके मेजबान सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) थे, उसे टेलीविजन पर फिर से प्रसारित किया जाएगा. इसका प्रसारण कलर्स चैनल (Colors TV) पर किया जाएगा, क्योंकि चैनल ने कोरोनावायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) को देखते हुए स्वंयर आधारित शो 'मुझसे शादी करोगे' (Mujhse Shaadi Karoge) को बंद कर दिया है. चैनल ने सोशल मीडिया पर 'बिग बॉस 13' के नए प्रोमो से पर्दा उठाया है. नए प्रोमो में शो को फिर से प्रसारित करने की जानकारी दी गई है. यह प्रोमो ट्विटर और इंस्टाग्राम पर लॉन्च किया गया है. घोषणा के अनुसार शो का प्रसारण 23 मार्च से रात 10 बजे से किया जाएगा.

कलर्स टीवी के आधिकारिक हैंडल द्वारा किए गए घोषणा के अनुसार, "सबसे मनोरंजक, ड्रामे से भरपूर और मजेदार सीजन हैशटैग बिग बॉस को फिर से देखिए, 23 मार्च से रात 10 बजे सिर्फ और सिर्फ कलर्स पर." ये भी पढ़ें: COVID-19: कोरोना वायरस के चलते सलमान खान के शो बिग बॉस की होगी वापसी? ये हो सकती है बड़ी वजह

प्रोमो में सीजन की कुछ अधिक चर्चित घटनाओं, जैसे कि सिद्धार्थ शुक्ला और आसीम रियाज की लड़ाई, सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) की रश्मी देसाई (Rashami Desai) के साथ लड़ाई और हिमांशी खुराना के साथ आसीम के रोमांस पर प्रकाश डाला गया है.

'बिग बॉस 13' 29 सितंबर, 2019 से 15 फरवरी, 2020 तक चला था. टेलीविजन स्टार सिद्धार्थ शुक्ला ने इस सीजन को जीता था, जबकि आसीम रियाज (Asim Riaz) उपविजेता रहे.

Share Now

\