Bigg Boss 14 Promo: राखी सावंत का नया खुलासा- पति है शादीशुदा और एक बच्चे का बाप

राखी ने बताया है कि उनका पति रितेश पहले से शादीशुदा है और उसका एक बेटा भी है. जी हां जिस रितेश को पूरी दुनिया तलाश रही है. जिसे आज तक किसी ने नहीं देखा उसके बारे में राखी सावंत ने कहा है कि वह उसका एक बेटा है.

Bigg Boss 14 Promo: राखी सावंत का नया खुलासा- पति है शादीशुदा और एक बच्चे का बाप
राखी सावंत (Image Credit: Instagram)

बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) में राखी सावंत (Rakhi Sawant) का ड्रामा जमकर देखने को मिल रहा है. कभी अभिनव शुक्ला (Abhinav Shukla) के साथ रोमांस फरमाते हुए तो कभी पीठ पीछे उन्हें गालियां देते हुए राखी सावंत इस समय खूब चर्चा में हैं. वह इस समय पूरे बिग बॉस को अपनी उंगलियों पर चला रही हैं. राखी जहां होती है कैमरा उनके पीछे पीछे रहता है. पूरे शो में इस समय राखी का दबदबा छाया हुआ है. शो के होस्ट सलमान खान (Salman Khan) भी कई बार राखी कोई तारीफ करते नजर आ चुके हैं. हालांकि इस ड्रामा क्वीन कई बार अपनी लिमिट क्रॉस कर जाती है. बावजूद इसके राखी की तारीफ जमकर हो रही है. लेकिन अब शो में राखी सावंत ने खुद से जुड़ा हुआ एक बड़ा खुलासा किया है.

राखी ने बताया है कि उनका पति रितेश पहले से शादीशुदा है और उसका एक बेटा भी है. जी हां जिस रितेश को पूरी दुनिया तलाश रही है. जिसे आज तक किसी ने नहीं देखा उसके बारे में राखी सावंत ने कहा है कि वह उसका एक बेटा है. जिसकी वजह से उनका पूरा परिवार परेशान है और आज उनकी वजह से ही राखी की मां अस्पताल में है. बिग बॉस के नए प्रोमो में राखी राहुल वैद्य से खुलासा करते हुए कहती हैं कि उनका पति  उनकी मां के तबीयत खराब होने के लिए जिम्मेदार है.

वैसे ऐसी बातें करना राखी सावंत के लिए कोई नई बात नहीं है. इससे पहले भी कई बार अपने इंस्टाग्राम लाइव आकर खुलासे करते रही हैं और सनसनी मचाती रहती हैं.

Share Now

संबंधित खबरें

Elvish Yadav House Firing: फायरिंग पर एल्विश यादव के पिता ने जताई फिक्र, बोले- ' हमें अब जान का खतरा हो रहा महसूस'

'जुए का प्रमोशन करोगे तो गोली मिलेगी', इस गैंगस्टर ने ली एल्विस यादव के घर फायरिंग की जिम्मेदारी

Elvish Yadav Gurugram Home Firing: गुरुग्राम में यूट्यूबर एल्विश यादव के घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग, बदमाशों ने 3-4 राउंड बरसाईं गोलियां

Bigg Boss Trailer: बिग बॉस 19 का ट्रेलर आउट, इस बार ड्रामा नहीं डेमोक्रेसी वाला ट्विस्ट

\