सुशांत सिंह राजपूत की मौत से सदमे में हैं बिग बॉस 13 कंटेस्टेंट हिमांशी खुराना, कहा- दिमाग में हमेशा उनके ख्याल आते थे
सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून 2020 को अपने बांद्रा स्थित घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. यह खबर सामने आते ही उनके करीबी दोस्त, रिश्तेदार और चाहनेवालों को गहरा सदमा लगा. ऐसे में बिग बॉस फेम हिमांशी खुराना को भी सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या की चौकानेवाली खबर सुनकर झटका लगा. यह खबर सुनकर हिमांशी की तबियत बिगड़ गई थी.
सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) ने 14 जून 2020 को अपने बांद्रा स्थित घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. यह खबर सामने आते ही उनके करीबी दोस्त, रिश्तेदार और चाहनेवालों को गहरा सदमा लगा. ऐसे में बिग बॉस फेम हिमांशी खुराना (Himanshi Khurana) को भी सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या की चौकानेवाली खबर सुनकर झटका लगा. यह खबर सुनकर हिमांशी की तबियत बिगड़ गई थी.
हिमांशी खुराना ने ई टाइम्स को दिए गए इंटरव्यू के दौरान बताया, "सुशांत सिंह राजपूत जादुई इंसान थे, उनसे हर कोई इंसान जुडा हुआ है. उनके निधन के बाद हर कोई उनके ही बारे में बातचीत कर रहा है. सुशांत के निधन कि खबर जब मुझे मेरे मैनेजर ने दी मुझे गहरा सदमा लगा. मेरे दिमाग में हमेशा उनके ख्याल आते थे. मैं बस यही सोचती थी कि उनके साथ क्या गलत हुआ होगा. जिस वजह से मेरे स्वास्थ पर बुरा असर हुआ और मेरा ब्लड प्रेशर लो हो गया था." यह भी पढ़े: Teri Gali Poster: हिमांशी खुराना के बाद अब बार्बी मान के साथ रोमांस फरमाते दिखाई देंगे असीम रियाज? तेरी गली का पोस्टर किया रिलीज
हिमांशी ने आगे बताया,"हम डिप्रेशन के मामले पर अब खुलकर बात कर रहे हैं लेकिन काश यह बात पहले की होती. लोग सोचते हैं कि एक्टर के पास नाम, पैसा, शोहरत सब कुछ हैं लेकिन यह नहीं समझते की पैसे से खुशियों को खरीदा नहीं जाता. मैं नहीं जानती कि सुशांत किस दौर से गुजर रहे थे. उनकी परेशानी की वजह क्या थी जो वो अपनों के साथ बाँट नहीं सके."
हिमांशी ने बताया,"लोग मेंटल हेल्थ और डिप्रेशन के बारे में अब बातें कर रहे है. लेकिन अफसोस की बात यह की सुशांत जैसे ब्रिलियंट एक्टर को खो देने के बाद डिप्रेशन जैसे विषय पर चर्चा होने लगी हैं. इससे पहले जब कोई इस मुद्दे पर बात करता था तो उसे दिमागी तौर पर बीमार कहते थे. या फिर उसे पब्लिसिटी स्टंट कहते थे.