Bigg Boss 14 के घर में ये गलती कर बैठीं Nikki Tamboli, अब पड़ रहा है पछताना!

बिग बॉस 14 कंटेस्टेंट निक्की तंबोली इस सीजन किस सबसे चर्चित पर्सनालिटीज में से एक रही हैं. शो में राखी सावंत से लेकर अन्य घरवालों के साथ उनकी बहसबाजी भी काफी देखने को मिला है. इसी के चलते निक्की शो के फाइनल राउंड में पहुंचकर टॉप 3 में अपनी जगह भी बना पाई.

निक्की तंबोली (Photo Credits: Instagram)

बिग बॉस 14 कंटेस्टेंट निक्की तंबोली (Nikki Tamboli) इस सीजन किस सबसे चर्चित पर्सनालिटीज में से एक रही हैं. शो में राखी सावंत (Rakhi Sawant) से लेकर अन्य घरवालों के साथ उनकी बहसबाजी भी काफी देखने को मिला है. इसी के चलते निक्की शो के फाइनल राउंड में पहुंचकर टॉप 3 में अपनी जगह भी बना पाई. निक्की बिग बॉस घर में सबसे बदतमीज कंटेस्टेंट के रूप में भी जानी जाने लगी जहां आए दिन उनके और घरवालों के बीच काफी विवाद देखा गया है. अक्सर खाने को लाकर निक्की अन्य सदस्यों से उलझती हुई नजर आती थी. अब इस शो से बाहर आने के बाद निक्की ने खुलासा किया है कि वो बिग बॉस हाउस में कितना खाना खाती थी जिसे सुनकर लोग भी हैरान हैं.

स्पॉटबॉय से हुई चर्चा में निक्की ने कहा कि वो 'बिग बॉस' के घर में प्रतिदिन 12 से 15 पराठे खाती थी. निक्की ने बताया कि वो स्ट्रिक्ट डाइट करने में विश्वास रखती हैं और शो में आने के बाद 3 साल में पहली बार उन्होंने रोटियां खाई थी. शो से बाहर आने के बाद अब एक बार फिर मैं अपने डाइट पर लौट आई हूं और सिर्फ कॉफी पी रही हूं. अपने खाने में मैं किनोवा, फिश सूप और सलाद ले रही हूं. वैसे मुझे जंक फूड खाना पसंद नहीं है और रोटी-चावल भी मैं नहीं खाती."

ये भी पढ़ें: Bigg Boss 14 के फाइनल में पहुंची Nikki Tamboli, लेकिन अगला कौन होगा?

निक्की ने आगे बताया, "बिग बॉस के घर में मैं खुद ही अपने पराठे बनाती थी. शुरुआत में घर में सभी को जरूरतभर का भोजन मिलता था और इसे लेकर किसी भी तरह का विवाद नहीं होता था. लेकिन बाद में इसे लेकर काफी परेशानी शुरू हुई. ये सब शुरू हुआ विकास गुप्ता की वजह से. विकास दवाइयां लेते थे और इसलिए उन्हें भरपेट भोजन करना था. हम असमंजस में थे कि कहीं राशन कम न पड़ जाए लेकिन बिग बॉस की तरफ से जरूरतभर का पूरा राशन दिया जाता था. बाद में जब टास्क के जरिए हमें अपना राशन कमाना पड़ा तब हमें इसकी कीमत का अंदाजा हुआ."

निक्की ने खुलासा किया कि शो में रहकर उनका वजन काफी बढ़ गया है. पहले उनका वेस्ट 24 था जोकि अब 27 हो गया है और इसलिए वो दोबारा खुदको शेप में लाने में जुट गई हैं.

Share Now

\