वेब सीरीज 'लाल बाजार' से ऐसा है अजय देवगन का कनेक्शन

बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन और अभिनेत्री रोन्जिनी चक्रवर्ती ने आगामी वेब शो 'लाल बाजार' के ट्रेलर में अपनी आवाज दी है. रोन्जिनी इसमें एक महत्वपूर्ण भूमिका में हैं और वह अजय से बेहद प्रभावित हैं. अभिनेत्री कहती हैं, "सीरीज को और अधिक उत्कृष्ट बनाने के लिए अजय देवगन इसमें शामिल हो रहे हैं और उन्होंने शो के ट्रेलर में अपनी आवाज भी दी है.

अजय देवगन (Photo Credits: Instagram)

बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन (Ajay Devgn) और अभिनेत्री रोन्जिनी चक्रवर्ती (Ronjini Chakraborty) ने आगामी वेब शो 'लाल बाजार' के ट्रेलर में अपनी आवाज दी है. रोन्जिनी इसमें एक महत्वपूर्ण भूमिका में हैं और वह अजय से बेहद प्रभावित हैं. अभिनेत्री कहती हैं, "सीरीज को और अधिक उत्कृष्ट बनाने के लिए अजय देवगन इसमें शामिल हो रहे हैं और उन्होंने शो के ट्रेलर में अपनी आवाज भी दी है. हम वाकई में बेहद खुश हैं और उनके प्रति आभारी भी हैं."

शो की कहानी कोलकाता पुलिस के मुख्यालय लाल बाजार में काम करने वाले पुलिस अधिकारियों की जिंदगी पर आधारित है. इसे हिंदी और बंगला में फिल्माया गया है. यह भी पढ़े: Video: अजय देवगन ने रिलीज किया फिल्म ‘लालबाजार’ का टीजर, एक्टर के डिजिटल डेब्यू का फैंस ने किया स्वागत

शो में कौशिक सेन, सब्यसाची चक्रवर्ती, सौर्यसेनी मित्रा और गौरव चक्रवर्ती जैसे कलाकार भी हैं। इसे जी5 पर प्रसारित किया जा रहा है।

Share Now

\